221 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 जून को प्रकाशित होगी वोटर लिस्ट

Voter list for 221 city councils and nagar panchayats will be published on June 21
221 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 जून को प्रकाशित होगी वोटर लिस्ट
महाराष्ट्र 221 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 जून को प्रकाशित होगी वोटर लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के विभिन्न 221 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 21 जून को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिसमें 208 नगर परिषदों और 13 नगर पंचायतों का समावेश है। इस मतदाता सूची पर 27 जून तक आपत्ति और सुझाव दाखिल किए जा सकेंगे। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की बीते 31 मई की विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का चुनाव के लिए इस्तेमाल होगा। इसी के आधार पर प्रभागवार विभाजीत की गई मतदाता सूची 21 जून को प्रकाशित की जाएगी। जिस पर नागरिक 21 से 27 जून के बीच आपत्ति व सुझाव दाखिल करा सकेंगे। जिसके बाद 1 जुलाई को प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। फिर मतदान केंद्र की सूची और मतदान केंद्रवार वोटरों की सूची 5 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार केवल मतदाता सूची में विभाजन करते समय लिखने में हुई गलती, मतदाता का गलती से प्रभाग बदलने और विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रभाग सूची में नाम न होने पर सूची में संशोधन संशोधन किया जाएगा। जबकि प्रभागवार मतदाता सूची में वोटरों के नाम और पता कायम रखा जाएगा। इसमें नए नाम का समावेश नहीं होगा। इसलिए नाम बदलने, नाम अथवा पता में संशोधन करने संबंधी कार्यावाही राज्य चुनाव आयोग नहीं करेगा। 
 

Created On :   10 Jun 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story