- Home
- /
- 6 नगर परिषद और नगर पंचायतों की...
6 नगर परिषद और नगर पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची 30 मई को होगी जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में विभिन्न 6 नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव और 12 नगर परिषद व नगर पंचायतों की रिक्त 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभाग के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची 30 मई 2018 को जारी की जाएगी। गुरुवार को राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभाग के अनुसार बनाई गई प्रारूप मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतें और सूचनाएं 4 जून तक जमा कराई जा सकेंगी। प्रभाग के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 7 जून को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद मतदान केंद्रों की सूची 11 जून और मतदान केंद्र के अनुसार वोटरों की सूची 13 जून को घोषित की जाएगी। इसमें शेगांव (बुलढाणा) नगर परिषद का बढ़े हुई सीमा क्षेत्र के चुनाव का भी समावेश है। सहारिया ने बताया कि जिन नगर परिषद और नगर पंचायत में चुनाव होना है। उसमें भोर (पुणे), वडगांव (पुणे), मुक्ताईनगर (जलगांव), बार्शीटाकली (अकोला) वानाडोंगरी (नागपुर),पारशिवनी (नागपुर) तथा शेगांव (बुलढाणा) हैं।
इस बीच सहारिया ने बताया कि जलगांव, सांगली-मिरज-कुपवाड़ और वसई-विरार मनपा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव के लिए 5 जून को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इससे सूची से जुड़ी शिकायतें और सुझावों को 14 जून तक दाखिल करना पड़ेगा। इसके बाद प्रभाग के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 27 जून को प्रकाशित की जाएगी।
Created On :   24 May 2018 11:44 PM IST