- Home
- /
- तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मार्च...
तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मार्च को घोषित होगी मतदाता सूची

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में मौजूद कुल 543 सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रक्रिया 31 मार्च से पहले पूरी की जानी है। इसी प्रक्रिया के तहत जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से हर सप्ताह चरणबध्द तरीके से मतदाता सूची कार्यक्रम घोषित किए जा रहे है। पहले दो चरणों के चुनावांे के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम पूरा हो चुका है। जिसके बाद अब तीसरे चरण में कुल 84 सेवा संस्थाओं के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से घोषित किया गया है।
अमरावती जिले में सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनावों की धूम नए वर्ष के शुरुआत के साथ ही हो चुकी थी। जिले की 543 सहकार संस्थाओं के चुनाव 5 चरणों पूरे किए जानेवाले है। जिसके तहत अब तीसरे चरण की गतिविधियां शुरु कर दी गई है। अब तक 238 सेवा संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। गत वर्ष दिसंबर में 10 बाजार समितियों के चुनाव हेतु मतदाता यात्री का कार्यक्रम शुरु किया गया था। किंतु औरंगाबाद उच्च न्यायालय खंडपीठ की अेार से जारी आदेश के बाद बाजार समिति के पहले सेवा संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही है। तीसरे चरण में जिन 84 सेवा संस्थाओं के चुनाव कराए जाने है। उनमें नांदगांव खंडेश्वर की 8, अचलपुर की 7, अमरावती की 9, धामणगांव की 9, दर्यापुरी की 10, चिखलदरा की 4, अंजनगांव सुर्जी की 7, वरुड की 13 व मोर्शी की 12 सेवा संस्थाओं का समावेश है। इन सभी संस्थाओं के चुनावों के अंतिम मतदाता सूची 7 मार्च को घोषित की जाएगी।
Created On :   17 Feb 2022 1:32 PM IST