मतदाता विशेष पंजीयन 1 नवंबर से, दर्ज कर सकते हैं नाम

Voter special registration from November 1, can register names
मतदाता विशेष पंजीयन 1 नवंबर से, दर्ज कर सकते हैं नाम
अभियान मतदाता विशेष पंजीयन 1 नवंबर से, दर्ज कर सकते हैं नाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उम्र के 18 वर्ष पूरे करने वालों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए 1 से 30 नवंबर तक मतदाता विशेष पंजीयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे होने वाले युवा वर्ग से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने पंजीकरण कराने का मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने आह्वान किया है।

आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अवसर उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन या ऑफ लाइन दोनों तरह से पंजीकरण किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण National Voter Service Portal (www.nvsp.in), Voter Portal Beta (https://voterportal.eci.gov.in/) अथवा Voter Helpline App (VHA) मोबाइल एप पर किया जा सकेगा। ऑफलाइन पंजीकरण संबंधित मतदाता कार्यालय में जाकर किया जा सकता है। पहले से जिनके नाम दर्ज हैं, उनके नाम में गलती दुरुस्त करने के लिए अर्जी करने का मनपा ने आह्वान किया है।

 

Created On :   30 Oct 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story