राज्य के 34 जिलों की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को 

Voting for election of 14 thousand 234 gram panchayats in 34 districts of the state on 15 January
राज्य के 34 जिलों की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को 
राज्य के 34 जिलों की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  प्रदेश के 34 जिलों में 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। गडचिरोली जिले में केवल सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। जबकि मतगणना 18 जनवरी को होगी। ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह घोषणा की। मदान ने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन 23 से 30 दिसंबर के बीच स्वीकारे जाएंगे। सरकारी छुट्टी के दिन नामांकन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को होगी। प्रत्याशी 4 जनवरी तक पर्चा वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। मदान ने कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 14 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून की अवधि में कार्यकाल खत्म होने वाली 1 हजार 566 ग्राम पंचायतों के चुनाव 31 मार्च 2020 को होने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।  

इन जिलों में ग्राम पंचायतों के चुनाव 
अमरावती में 553, अकोला में 225, यवतमाल में 980, वाशिम में  163, बुलडाणा में 527, नागपुर में 130, वर्धा में 50, चंद्रपुर में  629, भंडारा में 148, गोंदिया में 189, गडचिरोली में 362, नाशिक में 621, धुलिया में 218, जलगांव में 783, अहमनगर में 767, नंदूरबार में  87, पुणे में 748, सोलापुर में 658, सातारा में 879, सांगली में 152, कोल्हापुर में 433, औरंगाबाद में 618, बीड़ में 129, नांदेड़ में  1015, उस्मानाबाद में  428, परभणी में  566, जालना में 475, लातूर में 408, हिंगोली में 495, ठाणे में 158, पालघर में 3, रायगड में 88, रत्नागिरी में 479 और सिंधुदुर्ग में  70 कुल मिलाकर 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। 

Created On :   11 Dec 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story