- Home
- /
- सोमठाना ग्राम पंचायत के लिए अब 16...
सोमठाना ग्राम पंचायत के लिए अब 16 को मतदान

By - Bhaskar Hindi |27 Sept 2022 10:03 AM IST
चुनाव सोमठाना ग्राम पंचायत के लिए अब 16 को मतदान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य में घोषित किए गए 1166 ग्राम पंचायतों के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस समय चिखलदरा तहसील की सोमठाना (मोथाखेड़ा) ग्राम पंचायत के लिए पहले घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत 13 अक्टूबर को मतदान और दूसरे दिन 14 अक्टूबर को मतगणना होनेवाली है किंतु चुनाव आयोग के नए आदेश के तहत इस ग्राम पंचायत के लिए अब 16 अक्टूबर को मतदान और दूसरे दिन 17 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोमठाना खुर्द ग्राम पंचायत की अवधि 9 अप्रैल को खत्म हुई है। जिससे इस ग्राम पंचायत के लिए चुनाव घोषित किए गए है।
Created On :   27 Sept 2022 3:32 PM IST
Next Story