भंडारा-गोंदिया जिला परिषद चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रकाशित होगी वोटिंग लिस्ट

Voting list for Bhandara-Gondia Zilla Parishad election will be published on November 12
भंडारा-गोंदिया जिला परिषद चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रकाशित होगी वोटिंग लिस्ट
तैयारी भंडारा-गोंदिया जिला परिषद चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रकाशित होगी वोटिंग लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिस पर वोटर 17 नवंबर तक आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी।  

मदान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बनाई गई 1 नवंबर की विधानसभावार सूची के आधार पर चुनाव के लिए प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची 17 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस प्रारूप मतदाता सूची में वोटर अपने नाम, घर के पता में संशोधन और भूल से प्रभाग बदले जाने, विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रारूप मतदाता सूची में नाम न होने के संबंध में आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 24 नवंबर को दोनों जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीट वार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशत होगा। 

Created On :   10 Nov 2021 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story