- Home
- /
- निकाय चुनाव तारीखों का एलान, 9...
निकाय चुनाव तारीखों का एलान, 9 अगस्त को वोटिंग

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर आर परशुराम ने 15 जिलों की 37 अनुसूचित नगरीय निकायों के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 37 अनुसूचित नगरीय निकायों में 14 नगर पालिकाएं एवं 23 नगर परिषदे शामिल है। इनके साथ ही 4 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद का उपनिर्वाचन, 3 निकायों में अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने का निर्वाचन तथा 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 23 एवं पंच के 356 पदों के चुनाव एवं हरदा, छिंदवाड़ा एवं उमरिया में 3 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव, 14 जनपद पंचायत सदस्यों, 74 सरपंचों एवं 5631 पंचों के उपनिर्वाचन भी होंगे। चुनाव वाले सभी क्षेत्रों में आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है।
चुनाव कार्यक्रम
17 जुलाई 2017: नाम निर्देशन पत्र जमा करना
24 जुलाई 2017: नामनिर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
25 जुलाई 2017: नाम निर्देशन पत्रों की जांच
27 जुलाई 2017: नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
9 अगस्त 2017: मतदान की तिथि
12 अगस्त 2017 : मतगणना की तिथि
इन निकायों में होंगे चुनाव
नगर परिषदों के अंतर्गत छनेरा जिला खण्डवा, सैलाना जिला रतलाम, आठनेर एवं चिचोली जिला बैतूल, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद जिला झाबुआ, भाभरा एवं जोबट जिला अलीराजपुर, भीकनगांव, महेश्वर व मण्डलेश्वर जिला खरगौन, हर्रई एवं मोहगांव जिला छिंदवाड़ा, लखनादौन जिला सिवनी, निवास, बम्हनीबंजर एवं बिछिया जिला मंडला, डिंडौरी एवं शहपुरा जिला डिंडौरी, बैहर जिला बालाघाट, जयसिंह नगर एवं बुढार जिला शहडोल।
नगर पालिकाओं के अंतर्गत सारनी जिला बैतूल, झाबुआ जिला झाबुआ, अलीराजपुर जिला अलीराजपुर, नेपानगर, जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुर्ना एवं सौंसर जिला छिंदवाड़ा, मंडला एवं नैनपुर जिला मंडला, शहडोल जिला शहडोल, कोतमा एवं बिजूरी जिला अनूपपुर तथा पाली जिला उमरिया।
अध्यक्ष पद का उपनिर्वाचन नगरपालिका सनावद जिला खरगौन, नगर परिषद जैतवारा जिला सतना, नगरपालिका डबरा जिला ग्वालियर तथा नगर परिषद कैलारस जिला मुरैना में होगा जबकि अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने का निर्वाचन गाडरवारा नगर पालिका जिलजा नरसिंहपुर, नगर परिषद शमशाबाद जिला विदिशा तथा नगर पालिका सबलगढ़ जिला मुरैना में होगा।
धार-बड़वानी में नहीं होंगे चुनाव
निर्वाचन आयुक्त परशुराम ने साफ किया कि सरदार सरोवर बांध के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर धार एवं बड़वानी जिलों में 17 हजार परिवारों को डूब क्षेत्र से 31 जुलाई के पहले वहां के स्थानीय प्रशासन को हटाना है तथा डूब क्षेत्र से इन्हें हटाने का कार्य 31 अक्टूबर तक चल सकता है। इसलिए इन दोनों जिलों की 4 नगर पालिकाओं एवं 11 नगर परिषदों में आम चुनाव नहीं कराए जा रहे है।
ऑनलाइन नॉमिनेशन
परशुराम ने बताया कि इस बार निकाय एवं पंचायत चुनावों में ऑनलाइन नामिनेशन होगा। आयोग के एप से मतदाता अपनी मतदान पर्ची भी डाउनलोड कर सकेगा तथा उसे स्मार्टफोन पर ही मतदान केंद्र में दिखाकर मतदान कर सकेगा।
जैतवारा में सभी उम्मीदवार डिस्क्वॉलिफाई
निर्वाचन आयुक्त परशुराम ने बताया कि सतना जिले के जैतवारा नगर परिषद उपचुनाव में निर्धारित प्रपत्र में आय एवं व्यय का ब्यौरा नहीं देने पर सभी उम्मीदवारों को आयोग ने डिस्क्वॉलिफाई कर दिया है।
Created On :   14 July 2017 2:55 PM IST