- Home
- /
- 21 दिसंबर को होगा मतदान, 22 को...
21 दिसंबर को होगा मतदान, 22 को खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत

डिजिटल डेस्क , गड़चिरोली। चुनाव विभाग ने गड़चिरोली जिले में 9 नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत आगामी 1 दिसंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। जबकि, 21 दिसंबर को मतदान और 22 दिसंबर को प्रत्याशियों का भाग्य खुलेगा। इस चुनाव के लिए सभी 9 नगर पंचायतों की अंतिम प्रभाग रचना और आरक्षण की घोषणा बुधवार की शाम को हुई। फलस्वरूप अब नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव का बिगुल बज जाने से राजनैतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज होने लगी है।
विभागीय आयुक्त के 22 नवंबर के आदेशों के तहत गड़चिरोली जिले के अहेरी, सिंरोंचा, भामरागढ़, एटापल्ली, मुलचेरा, धानोरा, कुरखेड़ा, कोरची और चामोर्शी नगर पंचायत में यह चुनाव होंगे। इस चुनाव के लिए हाल ही में सुधारित आरक्षण की घोषणा भी की गयी है। जिसमें प्रमुखता से नागरिकों के पिछड़े प्रवर्ग (ओबीसी) और इसमें महिला तथा सर्वसाधारण प्रवर्ग में महिलाओं का आरक्षण घोषित किया गया है। यहां बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते नगर पंचायत के चुनाव लंबित थे। मात्र अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है। इस कारण चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। नगर पंचायतों के चुनाव अब निश्चित हो जाने के कारण सभी नपं क्षेत्र के राजनैतिक गलियारे में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है।
अहेरी के 14 ग्रापं में होंगे उपचुनाव
अहेरी तहसील के कुल 14 ग्रापं में सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा की गयी है। इस क्षेत्र में अब आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है। तहसील के आवलमरी, राजाराम, पेठा, मरपल्ली, मेड़पल्ली, रेपनपल्ली, खमनचेरू, देवलमरी, किष्टापुर वेल, कमलापुर, पल्ले, येड़मपल्ली, किष्टापुर दौड और वट्रा खुर्द ग्रापं में उपचुनाव होंगे। कार्यक्रम के तहत 30 नवंबर से नामनिर्देशन पत्र दाखिल होंगे। जबकि, 21 दिसंबर को मतदान और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
Created On :   26 Nov 2021 3:06 PM IST












