पहली बार इस्तेमाल हो रहे वीवीपैट,  एक वीवीपैट की क्षमता 14 सौ वोटर की

Vvpat use in first time, a capacity of one vvpat is 14000 voters
पहली बार इस्तेमाल हो रहे वीवीपैट,  एक वीवीपैट की क्षमता 14 सौ वोटर की
पहली बार इस्तेमाल हो रहे वीवीपैट,  एक वीवीपैट की क्षमता 14 सौ वोटर की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव में पहली बार इस्तेमाल हो रहे वीवीपैट की क्षमता 1400 वोटर की हैं। अगर किसी पोलिंग बूथ पर 14 सौ से ज्यादा वोटर हैं तो ऐसे समय निर्वाचन अधिकारी स्वतंत्र बूथ की व्यवस्था करेगा। स्वतंत्र बूथ का अलग से नंबर नहीं होगा। 

प्रशासनिक व्यवस्था इस तरह है
नागपुर लोकसभा में 2037 व रामटेक लोकसभा क्षेत्र में 2345 मतदान केंद्र हैं। एक केंद्र में कई पोलिंग बूथ हो सकते हैं। बूथ पर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट से  वीवीपैट मशीन जुड़ी रहेगी। वीवीपैट में 7 सेकंड तक यह दिखाई देता है कि वोट किस पार्टी को दिया। वीवीपैट शुरू करते समय प्रायोगिक तौर पर वीवीपैट ठीक है या नहीं यह भी देखा जाता है। तकनीकी समस्या होने पर तुरंत दूसरा वीवीपैट लगाया जाता है। एक बूथ पर 14 सौ से ज्यादा वोट होने पर इसी बूथ के समीप दूसरी जगह स्वतंत्र वीवीपैट की व्यवस्था की जाएगी। जिले में 14 साै से ज्यादा वाले कितने बूथ हैं, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 14 सौ से ज्यादा वोट वाले बूथों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे बूथों पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के साथ स्वतंत्र वीवीपैट मशीन लगाई जाएगी। ऐसे बूथों के नंबर में कोई परिवर्तन नहीं होगा।  

जिले के लिए 6111 वीवीपैट उपलब्ध
वोट किसे दिया यह वीवीपैट की स्क्रीन पर दिखाई नहीं देने की शिकायत होने पर इसकी सूचना तुरंत रिटर्निंग आफिसर को दी जा सकती है। उसी वक्त इसकी छानबीन होगी। शिकायत सही पाई गई तो उस वीवीपैट को हटा दिया जाएगा। जिले के लिए 6111 वीवीपैट उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में वीवीपैट के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है । चुनाव के लिए तैनात कर्मचारियों को इसके इस्तेमाल की पूरी तकनीक समझाई गई है ताकि ऐन वक्त में कोई परेशानी न हो। इसी तरह सभी पार्टियों के जिला प्रमुख ,शहर प्रमुख सहित चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारियों को भी इसके इस्तेमाल से अवगत कराया गया है।

Created On :   12 March 2019 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story