पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा वडाली तालाब

Wadali pond will be developed from the point of view of tourism
पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा वडाली तालाब
होगा कायाकल्प पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा वडाली तालाब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के मनपा क्षेत्र में आनेवाले वडाली तालाब का सौंदर्यीकरण व परिसर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। इस स्थल के विकास काम को गति देने के लिए पर्यटन, वन आैर नगररचना विभाग द्वारा आपसी समन्वय रख काम करने के निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर ने  दिए।

वडाली तालाब व परिसर का सौंदर्यीकरण व यहां का निसर्ग पर्यटन विकसित करने की दृष्टि से जिलाधीश कौर ने शुक्रवार को वडाली परिसर का जायजा लिया उस वह बोल रही थीं। इस अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भोकरे, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, शहर अभियंता रवींद्र पवार, प्रकल्प अभियंता राजेश आगरकर, उपअभियंता प्रमोद तिरपुडे उपस्थित थे। वडाली तालाब का सौंदर्यीकरण व निसर्ग पर्यटन क्षेत्र निर्माण करने के लिए मनपा की तरफ से महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के पास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। इस निमित्त अमृत सरोवर योजना के तहत प्राप्त होनेवाली निधि में से पहले 20 करोड़ रुपए प्राप्त होनेवाले हंै। इस निधि से किए जानेवाले काम की जानकारी पवनीत कौर ने लीं। इस निधि से तालाब के पानी का शुद्धिकरण, तालाब में छोड़े जानेवाले पानी के शुद्धिकरण की प्रक्रिया, तालाब परिसर में पत्थरों का घेरा आदि काम उचित तरह से करने के निर्देश जिलाधीश ने संबंधितों को दिया।

वन विभाग क्षेत्र में आनेवाले परिसर में निसर्ग पर्यटन विकसित करने के लिए वन विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इस काम के लिए जिला नियोजन विकास निधि से एक करोड़ प्राप्त होंगे, ऐसी जानकारी भी संबंधितों को दी गई। इस परिसर में निसर्ग पर्यटन की निर्मिति के लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग व नगरविकास विभाग द्वारा निधि उपलब्ध कर देने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल करने की सूचना जिलाधीश ने दी। इस अवसर पर वन विभाग, नगररचना, पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   25 Jun 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story