कोरोना के बहाने वधावन ने मांगी जमानत ,हाईकोर्ट ने किया इंकार

Wadhawan asked for bail on the pretext of Corona the High Court refused
कोरोना के बहाने वधावन ने मांगी जमानत ,हाईकोर्ट ने किया इंकार
कोरोना के बहाने वधावन ने मांगी जमानत ,हाईकोर्ट ने किया इंकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी व एचडीआईएल के चेयरमैन राकेश वधावन को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। वधावन ने दावा किया था कि वह कोरोना के प्रकोप के चलते जेल में सुरक्षित नहीं है। इसलिए उसे अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। सरकारी वकील ने वधावन की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा की जेल में आरोपी के लिए पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। न्यायाधीश ने इन दलीलों को सुनने के बाद कहा कि आरोपी यह दर्शाने में असफल रहा है कि वह कैसे जेल में असुरक्षित है । इसलिए उसके जमानत आवेदन को खारिज किया जाता है।  
,
बांद्रा में कैसे जुटी भीड़, जांच करे पुलिस: शेलार 
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा है कि बांद्रा पश्चिम में इकट्टा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़ जुटने के मामले में साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। शुक्रवार को फेसबुक के जरिए पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि बांद्रा के मजदूरों के पीछे किस राजनीति दल की यूनियन थी और मजदूरों को किसने एकत्र किया था। पुलिस को इसकी जांच करना चाहिए।

शेलार ने कहा कि इतने लोगों को अचानककिस तरीके से जुटाया गया। खुफिया विभाग को इसका पता नहीं चल पाया। इसके पीछे साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। शेलार ने कहा कि मजदूरों का बांद्रा पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास जुटना लोगों के समझ के बाहर है। इन मजदूरों के हाथ में गांव जाने के लिए कोई सामान नहीं था। आंदोलनकारियों को अनाज वितरित किया गया तो उसको लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस तस्वीर से साफ है कि लोगों को भोजन नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्हें सड़कों पर आना पड़ा। 

Created On :   17 April 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story