- Home
- /
- वधावन बंधु को 29 अप्रैल तक सीबीआई...
वधावन बंधु को 29 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबईकी विशेष अदालत ने यस बैंक के घोटाले के मामले में आरोपी डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व उसके भाई को 29 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। वधावन को रविवार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने सीबीआई के वकील ने मामले की जांच के लिए वाधवान को सात दिन तक हिरासत में भेजने का आग्रह किया। जिसका वधावन के वकील ने विरोध किया। सीबीआई के मुताबिक बैंक ने डीएचएफएल में 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके बदले वधावन को 600 करोड़ रुपये का फायदा मिला। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने वाधवान को 29 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
औरंगाबाद में सख्ती से हो लॉकडाउन का पालन हो
राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने औरंगाबाद के अधिकारियों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है।टोपे ने एक बैठक की, जिसमें संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर ने ‘मोबाइल एक्स-रे इकाई’ की मांग की जबकि जिलाधिकारी उदय चौधरी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर 25,000 मरीजों की क्षमता का एक केन्द्र तैयार किया गया है। औरंगाबाद में अभी तक कोरोनाके 53 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की संक्रमित होने के कारण जान जा चुकी है।
Created On :   27 April 2020 10:05 PM IST