- Home
- /
- क्वांरटाइन के बाद जेल जाएंगे वधावन...
क्वांरटाइन के बाद जेल जाएंगे वधावन बंधु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने बैंक घोटाले के आकोपी डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वाधवन के खिलाफ सीबीआई द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ये दोनों व्यक्ति यस बैंक से जुड़े मामले में गैर जमानती वारंट का सामना कर रहे हैं और इन्हें लॉकडाउन के दौरान दौरान यात्रा के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद इन्हें क्वांरटाइन किया गया है। शनिवार को सोमैयाने कहा किआज मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्रसिंह से बात की और अनुरोध किया कि सीबीआई वधावन बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
हाल ही में वधावन बंधुओं एवं उनके परिवार तथा दोस्तों के खंडाला से महाबलेश्वर की यात्रा करने पर विवाद छिड़ गया है।वधावन परिवार की यात्रा में कथित तौर पर मदद करने के लिये राज्य के गृहविभाग केप्रधानसचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है।सोमैया ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि 14 दिनों के कोरेंटाईन की अवधि के बाद वधावन बंधु जेल जाएंगे। मैंने केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से सुबह में बात की। मैंने उनसे अनुरोध किया कि सीबीआई सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा-हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि वधावन बंधु सख्त कार्रवाई का सामना करें।पूर्व सांसद ने यह भी जानना चाहा कि वधवान बंधुओं को छिपने में किसने मदद की, जबकि उनके खिलाफ (यस बैंक मामले में) 17 मार्च को एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। सीबीआई नेसतारा जिलाप्रशासन को वधावन बंधुओं को रिहा नहीं करने को कहा है। इसके पहले शुक्रवार को सोमैया ने आरोप लगाया था कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के वधावन बंधुओं से करीबी संबंध हैं, हालांकि पार्टी ने इस आरोप से इंकार किया है।
Created On :   11 April 2020 7:25 PM IST