- Home
- /
- नागपुर से जाने वाली ट्रेनों में...
नागपुर से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग, साइट शुरू होते ही सभी टिकट बुक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 30 विशेष ट्रेन चलाने के निर्णय के बाद सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की साइट शुरू की गई, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण कई लोगों के टिकट बुक नहीं हो सके। मंगलवार तक अगले 7 दिन तक के टिकट पूरी तरह बुक हो चुके थे। कुछ गाड़ियों में केवल 1 या 2 टिकट तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में शेष रह गए हैं।
दरअसल, आईअारसीटीसी ने टिकट बुक करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। सोमवार को टिकट बुकिंग के लिए साइट को खोला गया, लेकिन जानकारी पूरी तरह अपडेट नहीं होने के कारण परेशानी आई। फिलहाल नागपुर से जाने वाली कुल 8 ट्रेनों के टिकट पूरी तरह बुक हो चुके हैं। सभी गाड़ियों में वेटिंग बनी हुई है। 8 गाड़ियों में 4 दिल्ली जाने वाली हैं और 4 गाड़ियां सिकंदराबाद, बिलासपुर, चेन्नई सेंट्रल और बंगलुरु के लिए हैं।
दलाल हुए सक्रिय
टिकट पूरी तरह बुक होने से दलालों के सक्रिय हाेने की आशंका भी जताई जा रही है। लॉकडाउन में कई फंसे हुए लोग घर जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में वह किसी भी तरह टिकट पाने का प्रयास करने में लगे हैं।
Created On :   13 May 2020 11:37 AM IST