- Home
- /
- कैब में प्रेमिका के साथ घूमना पड़ा...
कैब में प्रेमिका के साथ घूमना पड़ा महंगा, चुकाई 6 लाख रुपए कीमत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादीशुदा दवा विक्रेता को कैब में महिला मित्र के साथ घूमना-फिरना काफी महंगा पड़ गया। जब कैब चालक ने दवा विक्रेता के घर में यह बात बताने की धमकी दी, तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद कैब चालक ने ब्लैकमेल कर उससे 6 लाख रुपए वसूल लिए इसके अलावा 3 लाख रुपए की और मांग रहा था। अंतत: इससे परेशान होकर दवा विक्रेता ने प्रताप नगर थाने में शिकायत कर दी। कैब चालक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घर में बताने की देता रहा धमकी
पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर निवासी दवा विक्रेता (गायत्री मेडिकल स्टोर) आशीष कन्हैयालाल जोशी (36) है। जुलाई 2018 में आशीष अपने महिला मित्र के साथ पाटनसावंगी गया था। वहां जाने के लिए उसने परिचित रोशन पुरुषोत्तम इंगले (30) कामठी रोड सुमन विहार निवासी का कैब बुक किया था। आशीष शादीशुदा होने के बावजूद उसके महिला िमत्र से संबंध थे। इसकी जानकारी कैब चालक रोशन को थी। कुछ महीने बाद रोशन ने आशीष को ब्लैकमेल करना शुरू िकया और डेढ़ लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं मिलने पर रोशन ने आशीष के घर में उसके संबंधों की बात बताने की धमकी दी थी। इससे आशीष को उसका बसा-बसाया घर टूटने का अंदेशा हुआ।
आरोपी ने मित्र को शामिल किया
आशीष ने फरवरी 2019 में 1 लाख 50 हजार रुपए रोशन को दिए। एक बार रुपए िमलने के बाद रोशन बार-बार डरा-धमकार 2 लाख रुपए और ले लिया। इसी तरह सितंबर में 1 लाख और अप्रैल 2020 में 1 लाख 50 हजार रुपए ऐसे कुल 6 लाख रुपए रोशन ने ऐंठ लिए। अब रोशन अपने साथी विकास मधुकर वाणी (36) बड़ा इंदौरा िमसाल ले-आउट निवासी की मदद से फिर से आशीष कोे 3 लाख रुपए के लिए बलैकमेल कर रहा था। इससे त्रस्त होकर आशीष ने थाने में शिकायत कर दी। जांच जारी है।
घर के सामने छीनी चेन
घर के सामने मोबाइल पर बात करते हुए टहल रही महिला की सोने की चेन उड़ा दी गई है। घर के सामने घटित इस वाकये से हड़कंप मचा रहा। मानकापुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सद्भावना नगर निवासी ज्योत्सना मोहनकुमार फुले (39) है। मंगलवार की शाम सात बजे ज्योत्सना घर के सामने फोन पर बात करते हुए टहल रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर अाए दो स्नैचरों में से पीछे बैठे स्नैचर ने मौका देखकर ज्योत्सना के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए। चेन की कीमत 26 हजार रुपए बताई जा रही है। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी स्नैचरों की तलाश में परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
सिरफिरे ने किया किशोरी का पीछा
कोतवाली थानांतर्गत निवासी 17 वर्षीय किशोरी कहीं गई थी। दोपहर साढ़े बारह बजे के दौरान वह पैदल घर जा रही थी। इस दौरान बस्ती में ही रहने वाला सिरफिरा आशिक अखिलेश मनोज शेंडे (21) ने उसका पीछा कर उससे छेड़छाड़ की। घटित वाकये से किशोरी ने घर यह बात बताई। जिससे उनमें विवाद हो गया और मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज िकया गया है, जांच जारी है।
Created On :   15 April 2021 2:05 PM IST