हिरणों की घर में चहलकदमी, वन विभाग ने पकड़ा

Walks in the homes of deer, Forest department caught
हिरणों की घर में चहलकदमी, वन विभाग ने पकड़ा
हिरणों की घर में चहलकदमी, वन विभाग ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अक्सर आपने हिरणों को जंगलों में चहलकदमी करते हुए देखा होगा, लेकिन नागपुर के नालंदा नगर में एक हिरण घर में घुस गया। हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई।

गौरतलब है कि नारी रोड के पास ही जंगली एरिया है। नालंदा नगर नारी रोड पर रहने वाले प्रकाश डोंगरे के घर में एक हिरण आंगन में आकर बैठ गया। सुबह लोगों की नजर हिरण पर पड़ी। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत रेस्क्यू टीम को दी। वहीं पाटनकर चौक में शैलेश रंगारी की मां सुबह गेट का दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो अचानक बाहर से एक हिरण उनके घर में जा घुसा। इसके बाद हिरण को देखने के लिए भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई। टीम दोनों हिरणों को रेस्क्यू कर ले गई पकड़कर ले गई है।

Created On :   25 July 2017 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story