- Home
- /
- शाहरुख खान से पैसे वसूलने के खेल...
शाहरुख खान से पैसे वसूलने के खेल वानखेडे भी थे शामिल !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को छोड़ने के बदले फिरौती मांगे जाने का आरोप लगाने वाले एनसीबी के पंच प्रभाकर साइल से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की विजिलेंस टीम ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। सोमवार को साइल से 10 घंटे पूछताछ की गई थी जबकि मंगलवार को उससे करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साइल ने विजिलेंट टीम से दावा किया है कि समीर वानखेडे भी पैसे वसूलने की कोशिश के इस खेल में शामिल थे।
डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह की अगुआई मंं विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है। मामले में अभिनेता शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, सैम डिसूजा आदि से भी विजिलेंट टीम जल्द ही पूछताछ कर सकती है। साइल से बांद्रा स्थित सीआरपीएफ कैंप में बने एनसीबी के अस्थायी ऑफिस में पूछताछ की गई। साइल के साथ पहुंचे उनके वकील तुषार खंडारे ने कहा कि यह साफ तौर पर साजिश है और खेल पैसे की उगाही के लिए किया गया। इसमें समीर वानखेडे ही नहीं एनसीबी के दूसरे लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की विशेष जांच टीम भी साइल से पूछताछ करना चाहती है। हमने उनसे पहले नोटिस देने को कहा है। बता दें कि साइल मामले के एक और पंच किरण गोसावी का बॉडीगार्ड था। साइल ने दावा किया है कि उसने गोसावी को फोन पर बात करते सुना कि आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए वसूले जाने है इसमें से 8 करोड़ वानखेडे को दिया जाएगा।
वानखेडे के पिता ने की मलिक के खिलाफ शिकायत
समीर वानखेडे के पिता ज्ञानदेव वानखेड ने अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की और उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न विरोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ज्ञानदेव ने मामले में ओशिवारा डिवीजन के एसीपी से मुलाकात की और कहा कि मलिक लगातार उनके और उनके परिवार वालों के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहे हैं। ज्ञानदेव ने कहा कि सबूत के तौर पर उनसे पार इसके वीडियो, अखबारों में छपे उनके बयान है। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि मलिक लगातार वानखेडे की जाति प्रमाणपत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मलिक का दावा है कि ज्ञानदेव ने धर्म बदलकर अपना नाम दाऊद रख लिया था। समीर वानखेडे जन्म से मुस्लिम है लेकिन उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी हासिल की है।
मुंबई पुलिस आयुक्त से मिले ज्ञानेश्वर सिंह
क्रूज मामले की जांच कर रही एनसीबी की विशेष जांच टीम के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने गुरूवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान और समीर वानखेडे से जुड़े मामले की जांच में मदद मांगी। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को लेकर भी बातचीत की।
Created On :   9 Nov 2021 7:25 PM IST