- Home
- /
- "स्टेटस' दिखाने के लिए खरीदना...
"स्टेटस' दिखाने के लिए खरीदना चाहते हैं लग्जरी कारें

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों में अपना ऊंचा स्टेटस दिखाने की होड़ मची है। यही कारण है कि बीते कुछ समय से आला अधिकारी लगातार अपने लिए महंगी लग्जरी कार खरीदने के प्रयास कर रहे हैं। कुछ ही दिन पूर्व संपन्न हुई मैनेजमेंट काउंसिल में तो इस संबंध में प्रस्ताव भी लाया गया था, जिसका सदस्यों ने तीव्र विरोध किया है। भास्कर से बातचीत में कुछ सदस्यों ने बताया कि महंगी कारें खरीदने के पीछे यह उद्देश्य है कि नागपुर विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विवि के आला अधिकारी के पास कार भी वैसी ही हो, जिससे की रंग जम जाए।
4 नई कारें खरीदना चाहते हैं : अधिकारियों की योजना है कि कुल 4 नई कारें खरीदी जाएं, जिसे कुलगुरु, प्रकुलगुरु और कुलसचिव की सेवा में रखा जाय। अधिकारियों ने तो कुलगुरु के लिए लगभग 20 लाख रुपए तक की कार खरीदने की सिफारिश मैनेजमेंट काउंसिल से कर दी थी, लेकिन मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य इस अनाप-शनाप खर्च के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की योजना तो अधिष्ठाताओं के लिए कार खरीदने की भी थी, लेकिन मैनेजमेंट काउंसिल के विरोध के बाद यह योजना रुकी हुई है।
पूर्व में भी हो चुका है विवाद : इस प्रकार की घटना वर्ष 2012 में भी हुई थी। जब तत्कालीन कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल ने अपने लिए करीब 16 लाख रुपए मूल्य की लग्जरी गाड़ी खरीदी थी। तब यह चर्चा का विषय बना था। कुलगुुरु की काफी आलोचना भी हुई थी।
साधी चुप्पी : इस मामले में हमने विवि के कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे और प्रकुलगुरु डॉ. संजय दुधे से संपर्क करके कार खरीदने का कारण जानना चाहा, लेकिन उन्होंने हमारे फोन का कोई उत्तर नहीं दिया।
Created On :   17 March 2022 2:30 PM IST