कोरोना के खिलाफ जंग : हाईवे पर भूखों को भोजन,आदिवासी बस्तियों में अनाज पहुंचा रही यह संस्था

War on Corona Warriors delivering food to the hungry food grains in tribal settlements on the highway
कोरोना के खिलाफ जंग : हाईवे पर भूखों को भोजन,आदिवासी बस्तियों में अनाज पहुंचा रही यह संस्था
कोरोना के खिलाफ जंग : हाईवे पर भूखों को भोजन,आदिवासी बस्तियों में अनाज पहुंचा रही यह संस्था

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।    कोरोना के प्रकोप के चलते सामने आई अभूतपूर्व स्थिति से सभी परेशान हैं पर रोज कमाने खाने वालों के लिए यह सबसे बड़ा संकट है। पर राहत की बात यह है कि ऐसी स्थिति में जरुरतमंदों की मदद के लिए कई हाथ उठ रहे हैं। 

व्यवसायी प्रशांत कारुलकरअपनी संस्था कारुलकर प्रतिष्ठान के माध्यम से हाईवे पर जाकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इनकी संस्था पिछले 21 दिनों से दहिसर के तलासरी हायवे पर हर पादचारी पुल पर रहने वाले गरीबों, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व दिहाडी मजदूरों के अलावा आदिवासी परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। कारुलकर बताते हैं कि हम प्रतिदिन 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को भोजन पहुंचा रहे हैं। 

मुंबई से कुछ दूरी पर ऐसे कई दुर्गम इलाके हैं जहां पहुंचना मुश्किल होता है। लॉकडाउन की वजह से इन जगहों पर रह रहे आदिवासी परिवारों की स्थिति विकट है। कारुलकर ने इन आदिवासी परिवारों तक हर घर के लिए अनाज, सब्जी,तेल, आटा जैसी जीवनावश्यक चीजें पहुंचाई हैं। कारुलकर कहते हैं कि आगामी 3 मई तक यह सेवा कार्य शुरु रहेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री की अपील को प्रतिसाद देते हुए इस इलाके में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे। 

Created On :   17 April 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story