गड्डों को पाटने के लिए मंत्रालय में फिर खुला वॉर रुम, हाईकोर्ट की फटकार के बाद खुली नींद

War room reopened in ministry to fill the pot holes of road
गड्डों को पाटने के लिए मंत्रालय में फिर खुला वॉर रुम, हाईकोर्ट की फटकार के बाद खुली नींद
गड्डों को पाटने के लिए मंत्रालय में फिर खुला वॉर रुम, हाईकोर्ट की फटकार के बाद खुली नींद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सड़कों के गड्ढों को भरने के काम की निगरानी मंत्रालय में प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटील के कार्यालय के वॉर रूम से होगी। यह वॉर रूम अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। इसके माध्यम से राज्य भर में गड्ढों को भरने के काम पर निगरानी रखी जाएगी। सड़क पर गड्ढों को पाटने के बाद संबंधित अधिकारी मोबाइल एप पर इसकी जानकारी फोटो के साथ भेजेंगे। जिसको मंत्रालय के वॉर रूम से देखा जा सकेगा। PWD के एक अधिकारी ने बताया कि इस वॉर रूम के माध्यम से हर दिन गड्ढों को भरने के लिए हो कार्य कि जानकारी मंत्रालय को मिल सकेगी। अधिकारी का मानना है कि इससे गड्ढों को पाटने के काम को गति मिल सकेगी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य भर में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की सड़कों पर गड्ढों को पाटने का काम शुरू है। सितंबर महीने में गणेशोत्सव को देखते हुए गड्ढों को पाटने का आदेश दिया गया है। जिन जगहों पर लगातार बारिश हो रही है वहां पर रेती और गिट्टी से गड्ढों को पाटने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि बांबे हाईकोर्ट ने सड़कों के गड्ढों को लेकर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी।  

Created On :   24 Aug 2018 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story