- Home
- /
- 17 से शुरू होगी वर्धा-बल्लारशाह...
17 से शुरू होगी वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। कोरोना संक्रमण के चलते चंद्रपुर व यवतमाल जिले के यात्रियों के लिए सुविधाजनक रेलवे गाड़ियों को मार्च 2020 से बंद किया गया। गाड़ियां शुरू न करने से पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर ने यात्रियों हो होने वाली असुविधा को संज्ञान में लेकर सभी महत्त्वपूर्ण ट्रेन शुरू करवाने के लिए केंद्रीय रेलवे मंत्री, रेलवे राज्यमंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक के साथ नियमित रूप से भेंट, फोन पर चर्चा के साथ-साथ पत्रांे द्वारा प्रयास किया। उनके इन सफल प्रयासों से वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर 17 जनवरी से शुरू होगी। काजीपेठ-पुणे ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन शुरू है। वह भी जल्द ही एलएचबी नए कोचे के साथ सप्ताह में दो दिन चलाई जाने से जिले के रेलवे यात्री विशेषतः पुणे में शिक्षा लेने वालों को राहत मिलेगी। हंसराज अहिर ने इससे पहले जिले के यात्रियों के लिए जो गाड़ियां, पैसेंजर शुरू थी वह पुन: शुरू की जाए ऐसी आग्रही भूमिका केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वीनी वैष्णव व राज्यमंत्री रावसाहब दानवे की ओर नियमित रूप से पेश करने से ये गाड़ियां भी शुरू करने के संबंध में रेलवे मंत्रालय, रेलवे बोर्ड अनुकूल होने का हंसराज अहिर ने बताया है। 11 जनवरी 2022 को मध्य रेलवे द्वारा जिले के जेडआरयुसीसी सदस्यांे की आभासी बैठक में संबोधित करते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल्लारशाह-मुंबई नई गाड़ी अप्रैल 2022 तक शुरू करने का और यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन शुरू रहने का आश्वासन दिया। काजीपेठ-मुंबई (आनंदवन एक्स्प्रेस) वाया भुसावल, ताड़ोबा एक्सप्रेस वाया नांदेड, नंदीग्राम एक्स्प्रेस वाया वणी बल्लारशा तक विस्तार करने का आश्वासन इस बैठक में दिया था।
Created On :   13 Jan 2022 2:31 PM IST