- Home
- /
- गलत साइड से चला रहा था वाहन टोकने...
गलत साइड से चला रहा था वाहन टोकने पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । उल्टी दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को टोकने के विवाद को लेकर आरोपी युवक ने दूसरे बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 3 अप्रैल की रात करीब 1 बजे गवलीपुरा निवासी गलफान राजू लुचईवाले (24) अपने दोस्त वसीम के साथ चित्रा चौक की दिशा में खाना खाने के लिए जा रहे थे। इस बीच उल्टी दिशा से सफेद रंग की एक्टिवा से एक युवक इन दोनों की बाइक के सामने आ गया।
इस बात को लेकर पीछे बैठे वसीन की उस एक्टिवा सवार युवक के साथ विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद वह आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ गलफान का पीछा करते हुए पहुंचा और चाकू लहराने लगा। नीचे उतरने पर उसने चाकू घुमाते हुए गलफान के घुटनों पर वार कर उसे घायल कर घटनास्थल से हमालपुरा की दिशा की ओर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   5 April 2022 2:35 PM IST