- Home
- /
- बगैर लाइसेंस बेच रहा था बॉडी...
बगैर लाइसेंस बेच रहा था बॉडी बिल्डिंग की औषधियां , रंगे हाथ धराया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। युवा पीढ़ी बड़े पैमाने पर बॉडी बिल्डिंग की शौकीन होती है। कम समय में कसी हुई मांसपेशियां पाने की हसरत हर एक की होती है। ऐसे में कई लोग बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी औषधियों की सामग्रियों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सामग्रियों को खरीदते समय लोग ये देखना और पूछना भूल जाते हैं कि जहां से ये दवाइयां खरीदी जा रही हैं उसे बेचने वालों के पास इसका वैध लाइसेंस है भी या नहीं। अमरावती शहर पुलिस की दक्षता के चलते ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास न तो बॉडी बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली इंजेक्शन और सिरिंज को बेचने का लाइसेंस था।
पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में की गई. पुलिस विभाग को ये गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली पुलिस थाने की हद में जोड़मोट, औरंगापुरा निवासी संतोष कालू डिक्याव द्वारा बिना लाइसेंस बॉडी बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल में लाने वाली दवाइयां बेची जा रही हैं। पुलिस के विशेष जांच दस्ते ने सूचना को सही पाया गया। आरोपी के पास इन दवाइयों की खरीदी और बिक्री का लाइसेंस नहीं था। वह मेफेटरमाइन सल्फेट के 19 इंजेक्शन, डिस्पोजेबल सिरिंज लोगों को बेचते रंगे हाथों पाया गया। जिसके बाद से उसके पास से 19 इंजेक्शन और सिरिंज जब्त कर ली गई। साथ ही मोबाइल और 14 हजार 312 रुपए का माल भी जब्त किया गया। रेड पुलिस विभाग के विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगोले ने अन्न व औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक मनीष गोतमारे के साथ मिलकर पुलिस विभाग के नायाब पुलिस सिपाही सुभाष पाटील, जहीर शेख, पुलिस सिपाही रंजीत गावंडे, रोशन वर्हाडे, सूरज चव्हान, राजिक रायरीवाले व निखिल गेडाम के साथ कार्रावई की।
Created On :   23 Feb 2022 7:45 PM IST