- Home
- /
- 81 गांवों का पानी दूषित, घेर सकती...
81 गांवों का पानी दूषित, घेर सकती है जलजन्य बीमारियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई महीने में जिले की कई तहसीलों से पानी के सैंपल लिए थे। मकसद था बारिश के दिनों में पानी की गुणवत्ता को परखना, ताकि जलजनित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके या फिर जागरूक किया सके। इसके तहत कुल 1066 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। उसमें से 81 सैंपल दूषित निकले। भिवापुर तहसील के 129 सैंपल में से 20 और रामटेक तहसील के 74 सैंपल में से 12 दूषित निकले। दोनों तहसीलों में दूषित सैंपल का प्रमाण 16 प्रतिशत रहा। अन्य तहसीलों में दूषित सैंपल का प्रमाण कम रहा। देवलापुर में 13% और कलमेश्वर में 11% सैंपल दूषित मिलने की जानकारी अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दी।
कुही तहसील का पानी स्वच्छ
कुही तहसील का पानी कसौटी पर खरा उतरा। तहसील में एक भी नमूना दूषित नहीं मिला। दूषित पानी के संबंध में तत्काल उपाय योजना करने के संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए।
Created On :   11 Aug 2021 10:15 AM IST