अमरावती जिले के अधिकांश गांवों में जलसंग्रहण अभियान के कार्य ठप

Water harvesting campaign stalled in most villages of Amravati district
अमरावती जिले के अधिकांश गांवों में जलसंग्रहण अभियान के कार्य ठप
 विधायक यशोमति ठाकुर ने विधानसभा में उठाया मुद्दा  अमरावती जिले के अधिकांश गांवों में जलसंग्रहण अभियान के कार्य ठप

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मोर्शी, भातकुली, अमरावती व तिवसा तहसील समेत जिले के अन्य गांवों में जलयुक्त शिवार के काम प्रलंबित रहने का मुद्दा विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने मंगलवार 28 फरवरी को विधान भवन में बजट सत्र के दौरान उठाया। 
प्रश्न क्रमांक 57826 के तहत उन्होंने सभागृह में जलयुक्त शिवार काा मुद्दा प्रभावी रूप से रखा। मोर्शी तहसील के पातुर, अडगांव, काटसुर, पोरगव्हाण, अडगांव-मंगरुल में अतिवृष्टि के चलते आई बाढ से खेतीफसलों का बढी मात्रा में नुकसान हुआ है। यह मुद्दा रखते हुए उन्होंने कहा कि मोर्शी तहसील के 16 गांव, तिवसा तहसील के 19 गांव, भातकुली तहसील के 23 गांव व अमरावती तहसील के 15 गांव आदि गांवों में नदी-नालाें पर बाढ सुरक्षा दीवार का निर्माणकार्य करने के संदर्भ में जिलाधिकारी ने इससे पूर्व भी पत्र दिया है। किंतु अभी तक कोई निधि प्राप्त नहीं हुआ। 
जिससे आदि सभी काम प्रलंबित पडे है। विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि जिला नियोजन समिति अंतर्गत काफी कम निधि मिलता है। जिससे अधिकांश काम प्रलंबित है। उन्होंने सरकार पर आरोप किया कि वे विरोधी विधायकों को निधि देते समय कम निधि देते।
इस कारण उनके निर्वाचन क्षेत्र के जलयुक्त शिवार के काम भी प्रलंबित है। यह काम कब होंगे इसका भी विचार करना जरुरी हो चुका है। जहां एक ओर मांग करने पर भी निधि नहीं देना और नुकसान होने के बाद मुअावजा नहीं देना क्या इसे न्याय कहते है।  इस तरह का प्रश्न विधायक यशोमति ठाकुर ने उपस्थित किया। 


 

Created On :   1 March 2023 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story