- Home
- /
- परासिया ब्लाक की 9 पंचायतों में...
परासिया ब्लाक की 9 पंचायतों में गहराया जल संकट, नाले का पानी पी रहे लोग

डिजिटल डैस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। अप्रैल माह बीतने वाला है, तापमान भी 40 डिग्री को छू रहा है। हर साल एक अप्रैल से टेंकर द्वारा पानी परिवहन शुरू हो जाता था, इस बार हालात अधिक बत्तर हो रहे हैं। टेंकर से पानी परिवहन की अनुमति नहीं मिलने से ब्लाक की 9 पंचायतों में ऐसी स्थिति बनी है। लोग सुबह से स्थानीय जल स्त्रोतों पर पहुंचकर पानी भरने भीड़ लगा रहे हैं। पानी की खोज में लोग गड्ढ़े पहाड़ी नालों तक का पानी पीने को विवश हैं नालों ; झिरियों का पानी पी रहे हैं लोग।
जनपद पंचायत परासिया में गर्मी बढऩे के साथ ग्रीष्मकालीन जल संकट की स्थिति विकराल हो गई है। पिछले साल ग्रीष्मकालीन जल संकट की स्थिति से निपटने 8 पंचायतों ने 13 लाख, 39 हजार, 250 रुपए खर्च किए। पोटल में त्रूटी की वजह से सत्र बीतने के बावजूद भी पंचायत उक्त राशि को बैंक खाते से निकाल नहीं पा रही है। वहीं इस साल 9 पंचायतों मेंं 187 ट्रिप टेंकर से प्रतिदिन पानी सप्लाई का डिमांड हु़ई है। पेंचव्हेली समूह जल प्रदाय योजना चरई से जुड़ी पंचायत इकलहरा, अंबाड़ा, भमोड़ी, जाटाछापर और भाजीपानी सहित अन्य पंचायत घोघरी रैय्यत, लोना पठार, लोहारी बांदरी सहित बीजकवाड़ा के भू जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इन क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वत्तीय वर्ष 2017-18 में ग्रीष्म कालीन जल संकट की स्थिति से निपटने दिया जल परिवहन का प्रस्ताव :
ग्राम पंचायत प्रभावित जनसंख्या प्रतिदिन टेंकर
अंबाड़ा 6986 40
इकलहरा 8454 34
भाजीपानी 2456 20
भमोड़ी 3754 20
जाटाछापर 2832 16
घोघरीरैयत/थावरीदामोदर 1689 12
तूमड़ी/भोकई-बालकछार-जोपनाला 3639 09
बीजकवाड़ा 784 3.5
लोनापठार/पाठाखुरी 287 01
इनका कहना है---
टेंकर से पानी परिवहन की अनुमति के लिए प्रस्ताव कलेक्टेट भेजा गया है। मंंजूरी मिलने पर पंचायतों में टेंकर से पानी वितरण करवाया जाएगा।
--- सुनीता खंडायत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, परासिया

Created On :   27 April 2018 5:52 PM IST