सतना में इस गर्मी रहेगी पानी की भारी किल्लत, अधिकारी भी चिंतित

Water problems will in satna district of madhya pradesh
सतना में इस गर्मी रहेगी पानी की भारी किल्लत, अधिकारी भी चिंतित
सतना में इस गर्मी रहेगी पानी की भारी किल्लत, अधिकारी भी चिंतित

डिजिटल डेस्क  सतना । इस वर्ष गर्मी के दिनों में सतना में पीने के पानी की भारी किल्लत बनेगी पूर्वा नहर में 4 साल से लाइनिंग का काम ना हो पाने की वजह से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने गर्मी के दिनों में सिर्फ एक बार सतना के एनीकट को भरने का मन बनाया है।  विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्वा नहर में 20 मार्च तक पानी चलाया जाएगा । इस पानी से सतना का एनीकट पूरी तरह लबालब हो जाएगा । नहर सूखने के बाद जल संसाधन विभाग पुराना में लाइनिंग का काम शुरु करेगा ।
बाणसागर से होगी आपूर्ति
मई महीने में यदि सतना में फिर पानी की जरूरत पड़ी तो बाणसागर से पुरवा नहर में पानी छोडऩे से नहर की लाइनिंग का काम प्रभावित होगा । दरअसल विभागीय अधिकारी इस बात को लेकर डरे हुए है कि पूर्वा नाहर की लाइनिंग के लिए निर्माण एजेंसी के साथ जो अनुबंध हुआ था उसमें यह प्रावधान किया गया था कि फसलों में सिंचाई के लिए पानी बंद करने के बाद निर्माण एजेंसी को नाहर की लाइनिंग करने का मौका दिया जाएगा लेकिन पिछले 4 वर्षों से ऐसा नहीं हो पा रहा है । अधिकारी इस बात को लेकर भी डर रहे हैं कि अनुबंध के विपरीत लाइनिंग के लिए व्यवस्था सुनिश्चित ना कर पाने की वजह से यदि निर्माण एजेंसी ने क्लेम कर दिया तो उसका हर्जाना राज्य सरकार या जल संसाधन विभाग को देना पड़ेगा । कुल मिलाकर गर्मी के दिनों में पानी को लेकर सतना में भारी कशमकश की स्थिति बनने वाली है ।
अनुबंध में स्पष्ट नहीं है स्थिति
बता दें कि अनुबंध में यह कहीं भी उल्लेख नहीं है कि सिंचाई के लिए पानी बंद करने के बाद बाणसागर से सतना को पानी पिलाने पूर्वा नहर में पानी छोड़ा जाएगा । गौरतलब है कि निर्माण एजेंसी की पूरी मशीनरी उपकरण और स्टाफ साइड पर रखे हुए हैं लेकिन नहर में पानी चलने की वजह से निर्माण एजेंसी  काम नहीं कर पा रही है । गोविंदगढ़ के समीप से भाववाचक गांव तक 16 किलोमीटर की लाइनिंग का काम अभी पुरवा में नहीं हो पाया है । उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी सतना में पानी की किल्लत होने की वजह से मई और जून माह में पूर्व आधार में पानी छोड़ा गया था। बताया गया है कि लाइनिंग का काम ना हो पाने से पुरवा गांव में सिंचाई के लिए जो पानी छोड़ा जाता है उसमें से नहर के कच्ची होने की वजह से काफी पानी व्यर्थ बह जाता है इसके अलावा रवि और खरीफ सीजन में भी यही स्थिति बनी रहती है ।

 

Created On :   8 March 2018 4:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story