- Home
- /
- अंतत: लोअर जोन में शुरू हुई...
अंतत: लोअर जोन में शुरू हुई जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चार दिन पहले रहाटगांव के निकट अपर वर्धा जलाशय से जुड़ी पाइप लाइन लीकेज होने के कारण गुरुवार से अमरावती आैर बडनेरा शहर की जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहने से अमरावती महानगर पर भीषण जलसंकट गहराया था। सोमवार को तड़के 2 बजे लीकेज दूर करने का काम पूर्ण होने के बाद सोमवार को दोपहर 2 बजे से शहर के लोअर जोन (निचली बस्ती) में जलापूर्ति शुरू की गई। समूचे शहर की जलापूर्ति को पूर्ववत होने में आैर दो दिन का समय लगेगा। यह जानकारी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपकार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे ने दी है।
अमरावती व बडनेरा शहर को मोर्शी के अपर वर्धा जलाशय से जलापूर्ति होती है। अपर वर्धा से होने वाली जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन मासोद के पास बने जलशुद्धिकरण को जोड़ी गई है। - यह मुख्य पाइपलाइन रहाटगांव के पास तीन दिन पूर्व लीकेज होने से उसे जोड़ने का काम दिन-रात शुरू किया। दो दिन पूर्व पाइपलाइन जोड़ी गई, लेकिन पानी के प्रवाह से वह फिर लीकेज होने से उसे दुरुस्त करने का कार्य चलता रहा। आखिरकार सोमवार को तड़के 2 बजे काम पूरा हुआ आैर सुबह 6 बजे से अपर वर्धा का पानी मासोद में बनाए गए दो जलशुद्धिकरण केंद्र में जमा होना शुरू हुआ आैर वहां से सोमवार को पहले दिन दोपहर 2 बजे से लोअर जोन की टंकियों में पानी छोड़ा गया। सोमवार को जलापूर्ति शुरू हुई। किंतु उसे पूर्ववत होने में आैर दो दिन का समय लगेगा।
Created On :   7 Jun 2022 3:02 PM IST