अमरावती के दर्यापुर तहसील के 25 गांवों की जलापूर्ति ठप

Water supply of 25 villages of Daryapur tehsil of Amravati stalled
अमरावती के दर्यापुर तहसील के 25 गांवों की जलापूर्ति ठप
बारिश ने लाई आफत अमरावती के दर्यापुर तहसील के 25 गांवों की जलापूर्ति ठप

डिजिटल डेस्क, (दर्यापुर) अमरावती।  ग्रीष्मकाल में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ता है, लेकिन इन दिनों फिलहाल जिले में चहंुओर नदी-नाले और नहर उफान पर हैं। ऐसी ही दर्यापुर तहसील के नहर से गुजरनेवाली मुख्य पाइप लाइन पानी के तेज बहाव के चलते टूट चुकी है। जिस कारण दर्यापुर तहसील के 25 गांवों की जलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप हुई है। कई बार मरम्मत को लेकर गांववासियों ने जीवन प्राधिकरण को अनुरोध करने के बावजूद नजर अंदाज करने के चलते यह विकट परिस्थिति निर्माण हुई है। 

जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील में बिछाई गई पाइप लाइन वैसे तो कई जगह से लीकेज है। जिसकी मरम्मत करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण पर है। इसके लिए कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसके बावजूद यहां पर कोई काम नहीं किया गया। ग्रीष्मकाल काल में मेंटेनंेस का कामकाज किया जाना था, लेकिन जीवन प्राधिकरण द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। फिलहाल बारिश के दिन रहने से नहर में पानी का बहाव काफी तेज हुआ है। मंगलवार को उस नहर से गुजरनेवाली मुख्य पाइप लाइन पूरी तरह से टूट चुकी है। दर्यापुर तहसील के 25 गांवों की जलापूर्ति मंगलवार से ठप है। ऐसे में यहां के नागरिकों को पीने के पानी की भारी समस्या है। गांववासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समस्या हल नहीं होने पर गांव के लोग आंदोलन करने वाले हंै। 

 


 

Created On :   21 July 2022 7:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story