प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, देशवासियों के लिए की प्रार्थना
सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है।

अमृतसर, 5 नवंबर (आईएएनएस)। सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत की और बताया, "सबसे पहले मैं गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व पर बधाई देता हूं। मैं उनकी, दुनिया भर में पूजी जाने वाली नानक लेवा संगत को और उनकी पवित्र शिक्षाओं को नमन करता हूँ। कुछ संगत ननकाना साहिब भी गई हैं, मैं प्रार्थना करता हूँ कि जहाँ कहीं भी गुरु नानक देव हैं, वहां दुनिया शांति और सद्भाव से रहे।"

उन्होंने कहा, "इस मौके पर वे गुरु नानक जी से प्रार्थना करते हैं कि पंजाब को तरक्की दें, यहां रहने वाले लोगों को अच्छी सेहत दें, ये शहीद जवानों की धरती है, परमात्मा इस धरती पर रहने वाले लोगों को बल दे।"

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, "आज मैं श्री हरमंदिर साहिब में गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने आया हूँ। मैंने गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पंजाब, देश और दुनिया की तरक्की के लिए प्रार्थना की है।"

इसके अलावा प्रयागराज में गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के मौके पर संगत ने प्रभात फेरी का आयोजन किया, जिसमें भजन और भक्ति के माध्यम से गुरु के समानता, प्रेम, सेवा और सत्य के संदेश का प्रसार किया गया। प्रभात फेरी को कुछ इलाकों में घुमाया गया और लोगों से फेरी में जुड़ने की प्रार्थना की गई।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर, दरभंगा कॉलोनी के एक निवासी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह है। आज दरभंगा कॉलोनी में गुरु नानक देव जी के प्रकाश में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। शहर भर से लोग इकट्ठा हुए हैं। प्रभात फेरी को इलाके में घुमा कर वापस प्रिंस (यहां से प्रभात फेरी शुरू हुई) के घर लाया जाएगा।"

एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "श्री गुरु नानक देव के जन्मदिन पर सभी को लख-लख बधाई। हमारी सभी लोगों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभात फेरी में शामिल हों।"

बता दें कि गुरु, गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी और सिख धर्म का प्रचार, जीवन शिक्षा और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार किया था। उन्होंने हमेशा निस्वार्थ सेवा के भाव पर जोर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story