तीन साल से ठप्प पडी छोटे मडिय़न गांव की नलजल योजना

Water supply scheme of Chhote Madiyan village stalled for three years
तीन साल से ठप्प पडी छोटे मडिय़न गांव की नलजल योजना
 पन्ना तीन साल से ठप्प पडी छोटे मडिय़न गांव की नलजल योजना

 डिजिटल डेस्क पन्ना। सरकार द्वारा लोगोंं को शुद्ध पेयजल नल से उपलब्ध करवाने के लिए पिछले कई सालों से ग्रामीणा क्षेत्रों में नलजल योजनाए तैयार की जा रही है किन्तु नलजल योजनाओं का संधारण एवं रखरखाव नही होने से नलजल योजनाए खरब होकर बंद पडी है। पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरस्वाहा के छोटे मडियन गांव में ०८ साल पहले लाखों रूपए की लागत से नलजल योजना तैयार की गई थी। जिसके तहत गांव के लोगों के घरों तक पाईप लाईन सप्लाई कर कई लोगों को कनेक्शन भी दिए गए थे किन्तु नलजल योजना का सुचारू रूप से संधारण एवं रखरखाव नहीं होने से नलजल योजना तीन साल से ठप्प पडी हुई है। इसकी मरम्मत और सुधार का कार्य न तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और न ही ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है। पानी के लिए बनाई गई टंकी और सप्लाई लाईन जिसके चलते शोपीस बनी हुई है तीन साल नलजल योजना बंद होने के बावजूद भी विद्युत विभाग से जो नलजल योजना के लिए कनेक्शन हुआ था उसका बिल भी नियमित रूप से आ रहा है नलजल योजना ठप्प होने से गांव के ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो नलजल योजना का बोर है उसमें पर्याप्त पानी है इसके बावजूद पंचायत एवं पीएचई द्वारा बिगडी नलजल योजना को चालू करने को लेकर कार्यवाही नही की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध मेंं शासन-प्रशासन का ध्यान इस समाचार पत्र के माध्यम से बंद  पडी नलजल योजना को चालू करवाए जाने को लेकर कार्यवाही की जाए।

Created On :   4 Feb 2023 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story