- Home
- /
- चिखलदरा तहसील के मेमना गांव में...
चिखलदरा तहसील के मेमना गांव में जलापूर्ति योजना हस्तांतरित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वॉटर फॉर पीपल इंडिया ट्रस्ट की तरफ से चिखलदरा तहसील के मेमना गांव को संपूर्ण जलापूर्ति योजना तहसील के गट विकास अधिकारी जयंत बाबरे, ग्रामसेवक अश्विन इवनाते, जल इस्तेमाल समिति मेमना आैर ग्रामवासियों की उपस्थिति में गांव को हस्तांतरित की गई। मेमना गांव पहले आमझरी ग्राम पंचायत में थी। लेकिन वर्ष 2019 में संरक्षित व्याघ्र प्रकल्प में आने से पुनर्वसन होकर चिखलदरा तहसील में प्रस्थापित किया गया। इस गांव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कर देने के लिए वॉटर फॉर पीपल इंडिया ट्रस्ट संस्था के कोलगेट दि वॉटर इनेशिटिव प्रकल्प अंतर्गत संपूर्ण जलापूर्ति योजना चलाई गई।
गांव के कुल 45 मकानों को नल कनेक्शन के जरिए घर-घर पेयजल उपलब्ध कर दिया गया आैर मंगलवार को संपूर्ण जलापूर्ति योजना गांव को हस्तांतरित की गई। गांव को इस योजना के तहत उपलब्ध हुए पेयजल का इस्तेमाल उचित तरह किया जाए आैर जल बचत करने का आह्वान गटविकास अधिकारी जयंत बाबरे ने ग्रामवासियों से किया। साथ ही गांव में रहनेवाले सभी नागरिकों के घर तक पहुंचे नल कनेक्शन की देखरेख आैर दुरुस्ती का ध्यान ग्रामवासियों को रखने आैर इस योजना का उचित लाभ प्रत्येक को अबाधित रखने का अनुरोध प्रोजेक्ट सुपरवाइज अतुल पाटील ने किया। इस कार्यक्रम में कम्युनिटी मोबीलाइजल दिपाली बोरोडे, चिखलदरा पंचायत समिति के अशोक घुरडे, पी.आर.मुंडे, ग्रामसेवक अश्वीन इवनाते व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Created On :   30 Jun 2022 3:05 PM IST