जलापूर्ति योजनाएं सौर ऊर्जा से क्रियान्वित होंगी - फडणवीस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिले की सभी जलापूर्ति योजनाओं को सौर ऊर्जा से चलाने के लिए जल्द ही 71 करोड़ 84 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। जलापूर्ति की सभी योजनाएं सौर ऊर्जा से क्रियान्वित की जाएंगी उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित जलजीवन मिशन कार्यक्रम के तहत नागपुर जिले में 235 करोड़ की लागत से 372 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का भूमिपूजन हिंगाना तहसील के गुमगांव में किया। इस दाैरान जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, समीर मेघे, सुनील केदार, आशीष जायसवाल, टेकचंद सावरकर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा उपस्थित थे।
हंडा मुक्त समाज बनाने का प्रयास : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा पर जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन से प्राकृतिक ऊर्जा का सदुपयोग होगा। ग्राम पंचायत को बिजली के बकाया भुगतान के कारण जलापूर्ति योजना के बंद होने की संभावना नहीं रहेगी। इस योजना के साथ ही किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सोलर फीडर योजना लागू की जाएगी। ‘हर घर जल' योजना के जरिए गांव के हर घर में पीने का पानी पहुंचाना है। केंद्र सरकार ने अब तक नागपुर जिले के लिए स्वीकृत कुल 1322 जलापूर्ति योजनाओं के लिए 578 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से 2024 तक हर घर नल का जल उपलब्ध कराकर ‘हंडा मुक्त' समाज बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला परिषद, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले और समीर मेघे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया।
94 फीसदी काम पूरा
प्रास्ताविक जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा ने रखते हुए कहा कि नागपुर जिले में नल कनेक्शन का 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है। आज रखी गई कुल 372 जलापूर्ति योजनाओं में से पंचायत समिति कटोल 39, नरखेड़ 19, रामटेक 45, पारशिवानी 40, कलमेश्वर 33, सावनेर 55, भिवापुर 21, उमरेड 19, कुही 25, मौदा 27, हिंगना 29, कामठी 2 तथा नागपुर ग्रामीण 18 योजनाओं का समावेश है। सौम्या शर्मा ने बताया कि इन सभी योजनाओं की कुल बजट लागत 235 करोड़ 34 लाख है। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मासोदकर ने किया। जलदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता उमाल चांडेकर ने आभार व्यक्त किया। वीसी के माध्यम से जिला परिषद के पदाधिकारी, अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं पंचायत समिति सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Created On :   19 March 2023 12:53 PM IST