- Home
- /
- गांव में 6 माह से जलापूर्ति ठप,...
गांव में 6 माह से जलापूर्ति ठप, महिलाओं ने दी ग्रापं कार्यालय पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, आरमोरी(गड़चिरोली)। आरमोरी तहसील अंतर्गत डोंगरगांव में इन दिनों में पानी की समस्या काफी गंभीर हो गयी है। विशेषत: पिछले छह माह से जलापूर्ति योजना बंद होने के बाद भी ग्रापं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं की जा रही है। जिससे ग्रीष्मकाल में महिलाओं को पानी के लिए दर-दर भटकने की नौबत आ गई है। पानी नहीं मिलने से त्रस्त हुई गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर दस्तक देकर तत्काल पानी की समस्या से राहत देने की मांग की। यदि तत्काल पानी की समस्या से राहत नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी महिलाओं ने दी है।
गांव में निर्माण हुए जलसंकट संदर्भ में अनेक बार जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकार्षण कराया। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा कभी पाइपलाइन फूटने, पाइपलाइन मरम्मत का काम और कभी लोडशेडिंग की बात कह अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं। जिससे डोंगरगांव में निर्माण हुई जल संकट की समस्या की ओर अनदेखी की जा रही है। ऐसा आरोप महिलाओं ने लगाया है। सरपंच को ज्ञापन सौंपते समय डोंगरगाव की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी। महिलाओं ने कहा कि डोंगरगांव में चार-पांच वर्ष पहले खोब्रागडी नदी पर जलापूर्ति योजना कार्यान्वित की गई। पिछले छह माह से जलापूर्ति योजना बंद होने के बाद भी ग्रामपंचायत प्रशासन अनदेखी कर रहा है। ऐसे में ग्रीष्मकाल के दिन शुरू होने के कारण सर्वाधिक पानी की आवश्यकता होती है। ग्रामपंचायत की उदासीनता के चलते डोंगरगाव में जलसंकट निर्माण हो गया है। जिससे ग्रामपंचायत तत्काल पानी की समस्या हल करें, अन्यथा ग्रामपंचायत पर मटका मोर्चा निकाला जाएगा, ऐसी बात महिलाओं ने कही हैं।
Created On :   17 April 2022 6:06 PM IST