पन्द्रह दिन ही चली विद्यालय में हुई नल से जल व्यवस्था, मोटर खराब 

Water system from tap in school lasted only fifteen days, motor damaged
पन्द्रह दिन ही चली विद्यालय में हुई नल से जल व्यवस्था, मोटर खराब 
बृजपुर पन्द्रह दिन ही चली विद्यालय में हुई नल से जल व्यवस्था, मोटर खराब 

डिजिटल डेस्क  बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिलें में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल और आंगनबाडी केन्द्रों में नल से जल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराये गये कार्याे पर सवालिया निशान खडे हो गये है।  जिन स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों मेें कागजी प्रदर्शन के तौर पर पीएचई द्वारा योजनाओं को पूर्ण बताकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली है उसकी मैदानी सूरत यह है कि ८० फिसदी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में नल से जल व्यवस्था बंद पडी हुई है और बच्चों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में बंद पडी नल से जल व्यवस्थाओं की आंॅखो देखी स्थित निरंतर सामने लाई जा रही है किन्तु करोड़ो रूपये की योजना के मैदान में फ्लाप हो जाने के बावजूद जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों तथा लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग के बडे अधिकारियों की चुप्पी योजना में हुई अनिमित्तओं को लेकर बडा इशारा कर रही है। प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक्रमोंंं में शामिल जल जीवन मिशन कार्यक्रम की पन्ना जिले की दयनीय हालात पर सत्तापक्ष से जुडे  जिम्मेदार प्रतिनिधियों की खमोशी से उनकी भूमिका पर सवाल खडे हो रहे है।  

 

स्कूली एवं आंगनबाडी केन्द्रों के जल विहीन होने से बच्चो शिक्षको तथा स्टाफ को परेशानियां का सामना करना पड रहा है। पन्ना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गजना धरमपुर के प्राथमिक शाला गजना एक साल पूर्व नल से जल व्यवस्था के तहत पूर्व में लगे  हैण्डपम्प के बोर में मोटर डालकर स्कूूल में पानी की टंकी रखकर लाईन फिटिंग और नल की टोटियां लगाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया ओैर मोटर के माध्यम से पाइप से पानी की सप्लाई चालू कर दी गई किन्तु विद्यालय में नल से जल की जो व्यवस्था बनाई गई थी उसकी स्थिति चार दिन की चांदनी और फिर अंधियारी रात जैसी हो गई है। महज १५ दिन में ही मोटर ने काम करना बंद कर दिया और इससे जल व्यवस्था बंद हो गई। तब से एक साल से अधिक समय हो चुका है विद्यालय के शिक्षक बच्चें सभी पानी के लिए परेशान है जो पाइप लाईन और टोटियां लगाई गई थी उनमें जंग लग चुकी है।टोटियां खराब हो चुकी है। जिस पीएचई  विभाग द्वारा जल जीवन मिशन से कार्यक्रम के तहत कार्य करवाया गया था उस विभाग के अधिकारी निरकुंश बने हुए है। नल से जल व्यवस्था के बंद हो जाने का कारण घटिया सामग्री का उपयोग है जो स्थिति हर जगह देखने मिल रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विद्यालयों को जल व्यवस्था के तहत किये गये कार्याे में उपयोग की जाने वाली राशि,इस्टीमेट, उपयोग की जाने वाले सामग्री मोटर इत्यादि की गारण्टी अवधि आदि की जानकारी न देकर अंधेरे में रखने का काम किया है जिसके चलते विद्यालय के प्रधान अध्यापक शिक्षक आंगबाडी कार्यकार्तायें नल से जल व्यवस्था बंद होने की वजह परेशान है। 

 

इनका कहना है
विद्यालय में नल से जल की व्यवस्था एक साल पहले की गई थी वह १५ दिन के अंदन मोटर के बंद हो जाने से बंद हो गई है। जो सामग्री लगाई गई है वह भी खराब होने लगी  है ठेकेदार तथा पीएचई के लोग खराब मोटर बदलने के लिए तथा योजना को चालू करने  के लिए नही आये। हमारे द्वारा संकुल बृजपुर में इसकी जानकारी दी है परंतु कुछ नही हुआ है। बच्चों के पानी की समस्या है हैण्डपम्प में थोड़ा बहुत पानी निकलता है वह सही नही है। पानी गांव में लगे हैण्डपम्प से पानी लाना पड़ता है बड़ी समस्या है। 
सुरेन्द्र प्रजापति 
प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला गजना संकुल बृजपुर

Created On :   6 Nov 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story