- Home
- /
- मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में...
मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में कोहरा, तापमान में गिरावट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में मंगलवार की सुबह घने कोहरे में ढंकी रही। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा होने की खबर है। कोहरे के चलते विजुअलिटी काफी कम हो गई । साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रविवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली थी। ठंडी हवाओं ने जहां ठिठुरन बढ़ा दी थी। एमपी के कई जिलों में जमकर आंधी तूफान और तेज बारिश के साथ भारी ओला वृष्टि भी हुई थी। इसी के बाद से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार सुबह भी पूरा मध्य प्रदेश घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए था।
ये भी पढ़ें- VIDEO : मध्यप्रदेश में तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि, फसलों को भारी नुकसान
सीएम का विमान नहीं भर सका उड़ान
इधर, खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विमान स्टेट हैंगर से उड़ान नहीं भर सका। बता दें कि सीएम शिवराज को दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह निकलना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका विमान उड़ान नहीं भर सका। घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।
ये भी पढ़ें- MP: BJP नेता की सलाह,आपदा से बचने किसान पढ़ें हनुमान चालीसा
जबलपुर में स्कूलों में छुट्टी
बताया जा रहा है कि जबलपुर में खराब मौसम की वजह, बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने सभी स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश दिए हैंं। हालांकि निर्देश पहुंचने से पहले ही स्कूल लग गए। सभी प्रभारी एवं प्रधानाध्यपकों को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि रविवार को हुई बारिश और ओलों की वजह से किसानों का नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ओलावृष्टि की वजह से चने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस समय किसान चने की फसल की कटाई की तैयारी में है। ऐसे में बारिश और ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी हैं।
Created On :   13 Feb 2018 10:31 AM IST