- Home
- /
- रिजल्ट आते ही बेवसाइट क्रैश, परेशान...
रिजल्ट आते ही बेवसाइट क्रैश, परेशान होते रहे एमबीए-सीईटी के स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एमबीए-सीईटी एग्जाम के रिजल्ट आते ही बेवसाइट क्रैश होने से स्टूडेंट्स परेशान होते रहे। महाराष्ट्र उच्च व तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा सोमवार को एमबीए-सीईटी के नतीजे जारी किए गए। सीईटी सेल द्वारा 10 और 11 मार्च को यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
20 हजार सीटों के लिए 98 हजार आवेदन
बता दें कि इस वर्ष प्रदेश में 30 हजार सीटें हैं। एग्जाम के लिए 98 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। नागपुर विभाग में जहां चार हजार के करीब सीटें थीं, जिसके लिए 12 हजार स्टूडेंट्स के आवेदन शिक्षा विभाग को मिले थे। सोमवार को डीटीई ने नतीजे जारी किए लेकिन कुछ ही समय में एक्ट्रा ट्राफिक के कारण यह वेबसाइट ही क्रैश हो गई। इस वर्ष के नतीजों के अनुसार एग्जाम में 14 स्टूडेंट्स ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त किया। 8 स्टूडेंट्स 99.98 परसेंटाइल प्राप्त कर सकें। नागपुर मेंं भी कई स्टूडेंट्स ने 99.91 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।
एमबीए का फिर बढ़ा क्रेज
बता दें कि बीते दो वर्षों से नागपुर सहित प्रदेश भर में एमबीए का क्रेज बढ़ रहा है। इसके पूर्व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का एमबीए से मोह भंग हुआ था। नौबत तो यहां तक थी कि इंजीनियरिंग के साथ साथ कई एमबीए कॉलेजों ने भी सीटें कम करने का प्रस्ताव उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजा था। लेकिन इस वर्ष 98 हजार अभ्यर्थियों ने जब एमबीए-सीईटी दी, तो शिक्षा विभाग के कई बड़े अधिकारियों ने भी इस पर आश्चर्य व्यक्त किया था। विभाग के अनुसार पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए। ऐसे में इस वर्ष एमबीए कॉलेजों के अच्छे दिन आते नजर आ रहे हैं। जल्द ही कैप राउंड के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।
मिहिका डागा को सफलता
नागपुर. सोमवार को जारी एमबीए सीईटी के परिणामों में शहर के विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की इलेट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा मिहिका डागा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मिहिका ने परीक्षा में 99.91 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। पूर्व में कैट परीक्षा में भी उन्होंने 98.35 परसेंटाइल प्राप्त किया था। मिहिका ने सफलता का श्रेय अपने पिता एड.राजेंद्र डागा और माता सीमा डागा सहित शिक्षकों और मित्रों को दिया है। मिहिका ने परिश्रम को ही सफलता की कुंजी बताया है।
Created On :   20 March 2018 11:41 AM IST