50 स्कूलों में बस्तों की जांच, केन्द्रीय विद्यालय सहित कई में मिला अधिक बोझ

weight of the school bag is affecting the physical development of students
50 स्कूलों में बस्तों की जांच, केन्द्रीय विद्यालय सहित कई में मिला अधिक बोझ
50 स्कूलों में बस्तों की जांच, केन्द्रीय विद्यालय सहित कई में मिला अधिक बोझ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टूडेंट्स के बस्ते का वजन बढ़ने से उनके शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। इसे कम करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने कदम उठाए हैं। उम्र के मुकाबले बस्ते का वजन निश्चित कर विविध विषयों के अध्यापन तथा गृहपाठ के संंबंध में मार्गदर्शक नियमावली तैयार की गई है। इसे अमल में लाने के लिए राज्य के 50 स्कूलों में विद्यार्थियों के बस्ते के वजन की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। नागपुर शहर के दो स्कूलों को इसमें शामिल किया गया। पड़ताल करने पर निजी स्कूल में बस्ते का बोझ कम मिला, वहीं सरकारी स्कूल में नियम का उल्लंघन होने का खुलासा हुआ है।

डेस्क में बनाया गया है बॉक्स
सरकार के निर्देशों पर विद्यार्थियों के बस्ते के वजन की पड़ताल करने के लिए शिक्षा विस्तार अधिकारी ए.जी. हरडे आैर पोषण आहार विभाग के अधीक्षक गौतम गेडाम की दो सदस्यीय टीम गठित की गई।  मरेड रोड स्थित संजुबा हाईस्कूल और अजनी स्थित केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के बस्ते के वजन की पड़ताल की गई। संजुबा हाईस्कूल में स्टूडेंट्स के बस्ते का वजन कम था। स्कूल प्रबंधन की ओर से बस्ते का वजन कम करने के लिए विद्यार्थियों के डेस्क में बॉक्स लगाया गया है। वहीं अजनी स्थित केंद्रीय विद्यालय में बस्ते का वजन कम करने के लिए कोई उपायोजना नहीं है। यहां निश्चित किए गए वजन के मुकाबले औसतन 500 ग्राम अधिक पाया गया। आगे भी जांच जारी रहेगी।

केंद्रीय विद्यालय में 500 ग्राम वजन अधिक मिला
दो स्कूलों में बस्ते के वजन की पड़ताल की गई। इसमें संजुबा विद्यालय में विद्यार्थियों के बस्ते का वजन नियम पर खरा उतरा। केंद्रीय विद्यालय अजनी में औसतन 500 ग्राम वजन अधिक पाया गया। बस्ते के पड़ताल की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
-चिंतामण वंजारी, शिक्षाधिकारी (प्राथमिक), जिला परिषद

ऐसे हुई पड़ताल
बस्ते के वजन की पड़ताल के लिए एक स्कूल की पांच कक्षाएं चुनीं गईं। हर कक्षा के पांच विद्यार्थियों के बस्तों का वजन किया गया। सभी का वजन मिलाकर 25 से भाग देकर एक बस्ते का औसत वजन निकाला गया।
 

Created On :   30 Nov 2018 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story