- Home
- /
- मेडिकल हास्पिटल का अजीब रवैया : ...
मेडिकल हास्पिटल का अजीब रवैया : देह लेने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोविड के कारण कई तरह की व्यवस्था प्रभावित हुई है। कोविड के कारण देहदान भी नहीं हुए। देहदान करने के लिए मेयो और मेडिकल अस्पताल में परिजन गए, तो अस्पताल वालों ने शव लेने से मना कर दिया। अस्पताल के संबंधितों का कहना था कि कोविड के कारण शव नहीं ले सकते।
जानकारी के अनुसार रूपचंद ढाबरे का 81 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 20 वर्ष पहले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में देहदान करने के लिए फार्म भरा था। रविवार को उनका निधन हाेने के बाद परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में बात की तो उनका कहना था कि मृत्यु हुए 5 घंटे हो चुके हैं, तो पहले किसी निजी डॉक्टर से मृत्यु का प्रमाण पत्र लिजिए, मृत्यु प्राकृतिक रूप से हुई इसका प्रमाण पत्र लिजिए। इसके बाद कोविड की जांच कराना होगी।
जांच में यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो हम बॉडी लेने पर विचार कर सकते हैं। इस पर परिजनों ने कहा कि हम अस्पताल में शव लेकर आते हैं वहीं पर अाप जांच कर लिजिएगा। यदि कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आप शव को रख लिजिएगा और पॉजिटिव आती है, तो आप ही अंतिम संस्कार कर दीजिएगा। अस्पताल वालों ने इससे मनाकर दिया और कोविड के कारण शव लेने से मना कर दिया। हालांकि इस पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोविड के कारण देह लेने में विद्यार्थियों और डॉक्टरों को भी रिस्क है। इसलिए कोई भी बॉडी नहीं ले रहे।
Created On :   1 March 2021 4:05 PM IST