- Home
- /
- नववर्ष का स्वागत घर में रहकर ही...
नववर्ष का स्वागत घर में रहकर ही करें - राधाकृष्णन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे से आगाह करते हुए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बीते वर्ष की विदाई और नववर्ष का स्वागत घर में ही करने का आह्वान किया। 31 दिसंबर और नववर्ष के संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों पर मार्गदर्शक सूचना जारी की है। जारी दिशा-निर्देशों में 31 दिसंबर की रात आतिशबाजी व नववर्ष पर धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा रैली पर पाबंदी लगा दी गई है। नववर्ष का स्वागत करने फुटाला, अंबाझरी, धरमपेठ, गांधीसागर, इतवारी, महल आदि स्थानों पर भीड़ जुटती है।
-इसका रखें ध्यान
-कोरोना के प्रकोप को देखते हुए किसी भी स्थान पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आह्वान आयुक्त ने किया है।
-60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बालकों से सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क व सैनेटाइजर का सख्ती से इस्तेमाल करने तथा भीड़ से सतर्कता बरतने की सूचना जारी की गई है।
-उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51 व 60 एवं भादंवि की धारा 188 तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
Created On :   30 Dec 2020 2:09 PM IST