- Home
- /
- किसानों की आड़ में दाल बेची तो खैर...
किसानों की आड़ में दाल बेची तो खैर नहीं

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य में अरहर दाल की ज्यादा पैदावार के बाद सरकार को दाल की खरीदी में घोटाला नजर आ रहा है। इसी के कारण सरकार उन 4000 लोगों पर नजर रखी जा रही है जिन्होंने राज्य के विभिन्न खरीदी केंद्र पर दाल बेची है। कृषि मंत्रालय के प्रधान सचिव बिजय कुमार ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और उन किसानों पर भी नजर रखने को कहा है जिन्होंने बड़े पैमाने पर अरहर बेची है।
अरहर की बंपर फसल खरीदने के लिए महाराष्ट्र सरकार की योजना गड़बड़ा गई है। पिछले साल के 25 लाख 60 हजार टन के मुकाबले देश में इस साल 42 लाख 30 हजार टन अरहर का उत्पादन हुआ है। इसमें से अकेले महाराष्ट्र के किसानों ने 20 लाख टन से ज्यादा अरहर दाल पैदा की है। इस दाल को खरीदने में हो रही देरी से किसान परेशान हैं। ऐसे में सहकारिता विभाग ने अरहर बेचने वाले किसानों की जांच-पड़ताल करने का फैसला लिया है। सरकार को शक है कि कहीं ज्यादा कमाई के लिए व्यापारी किसानों की आड़ में अपना माल सरकार को तो नहीं बेच रहे।
Created On :   17 July 2017 12:11 PM IST