पटरी पर खड़े ट्रक से टकराई पश्चिम एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

Western Express collides with truck standing on the track, passengers narrowly escaped
पटरी पर खड़े ट्रक से टकराई पश्चिम एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री
पटरी पर खड़े ट्रक से टकराई पश्चिम एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर की ओर जा रही पश्चिम एक्सप्रेस ने कांदिवली स्टेशन के पास खड़े एक डम्पर को टक्कर मार दी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दुर्घटना के बाद ट्रेन करीब एक घंटे उसी जगह खड़ी रही। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक हादसे के लिए जिम्मेदार रेलवे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।  हादसा इसलिए हुआ क्योंकि निर्माण से जुड़ा समान लदा डम्पर पांचवी लाइन के बेहद करीब खड़ा था।

 हादसा सोमवार की दोपहर  हुआ। हादसे के दौरान पश्चिम एक्सप्रेस के इंजन और डंपर को थोड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा लोगों को पटरी पार करने से रोकने के लिए लगाई गई छड़े भी टूट गई हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद 1 बजकर 28 मिनट पर पश्चिम एक्सप्रेस बोरीवली स्टेशन ले जाई गई जहां इंजन बदलने के बाद 2 बजकर 35 मिनट पर अमृतसर की ओर रवाना कर दी गई। ठाकुर के मुताबिक हादसे की जांच शुरू कर सी गई है।  

Created On :   20 July 2020 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story