फिल्मों की शूटिंग से घटी पश्चिम रेलवे की आय, मध्य रेल ने लगाई छलांग

Western Railway income from cinema shoots dips in last year 2017
फिल्मों की शूटिंग से घटी पश्चिम रेलवे की आय, मध्य रेल ने लगाई छलांग
फिल्मों की शूटिंग से घटी पश्चिम रेलवे की आय, मध्य रेल ने लगाई छलांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पश्चिम रेलवे को फिल्मों की शूटिंग से होने वाली आमदनी में काफी कमी आई है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान पश्चिम रेलवे ने फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग की इजाजत देकर एक करोड़ 14 लाख रूप कमाए थे जबकि वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान कमाई घटकर सिर्फ 37 लाख 15 हजार रुपए रह गई। हालांकि मध्य रेलवे ने शूटिंग के जरिए वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 36 फीसदी ज्यादा कमाई की है। पश्चिम रेलवे की बात करें तो यहां बीते वित्त वर्ष के दौरान शूटिंग के जरिए होने वाली आय में 67.41 फीसदी गिरावट आई है।

रेल अधिकारियों के मुताबिक आय में इतनी बड़ी गिरावट की मुख्य वजह स्टूडियों में तैयार किए गए नकली रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टूडियों में तैयार किए गए नकली रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के लिए रेलवे के मुकाबले काफी कम पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा वहां शूटिंग भी ज्यादा सुविधाजनक होती है। एक अधिकारी ने बताया कि स्टूडियों में तैयार नकली स्टेशन शूटिंग के लिए 10 से 20 हजार रुपए के किराए पर मिल जाता है लेकिन रेलवे इसके लिए लाखों रुपए किराया वसूलती है।

हालांकि बड़े फिल्मकार और निर्माता नकली सेट पर बनाए गए रेलवे स्टेशनों का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि वे वास्तविक लोकेशन के जरिए दृष्यों को ज्यादा विश्वसनीय बनाना चाहते हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र भापकर के मुताबिक फिल्म शूटिंग से होने वाली आय में हर साल बदलाव आता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में रेलवे परिसर में फिल्मांकन की जरूरत है या नहीं। 

मध्य रेलवे की कमाई बढ़ी
फिल्म शूटिंग की इजाजत देकर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तवर्ष में सर्वाधिक कमाई की है। मध्य रेलवे ने शूटिंग के जरिए 1 करोड़ 87 हजार 960 रुपए की आमदनी हुई है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी के मुताबिक मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम सुविधा के चलते यह इजाफा हुआ है। उदासी ने बताया कि पहले फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की इजाजत के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मंजूरी जल्द और आसानी से दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि शूटिंग की इजाजत देने के लिए कम भीड़भाड़ वाले स्टेशनों का चुनाव किया गया है।

मध्य रेलवे वठार, आप्टा, नाशिकरोड, लोनावला, खंडाला, कोल्हापुर, वाडी बंदर यार्ड पर शूटिंग की इजाजत देता है। अगर भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर किसी को शूटिंग करनी हो तो मध्य रात्रि के बाद इसकी इजाजत दी जाती है। पिछले वित्तवर्ष के दौरान 15 रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग की इजाजत दी गई। जिन फिल्मों की शूटिंग मध्य रेलवे के स्टेशनों पर हुई उनमें संजय दत्त की भूमि, मराठी फिल्म शिवाजी पार्क और पेप्सी का विज्ञापन भी शामिल है। सबसे ज्यादा 15 लाख की आमदनी गल्ली बाय नाम की फिल्म से हुई।

Created On :   29 April 2018 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story