- Home
- /
- पश्चिम रेलवे भी वाराणसी के लिए...
पश्चिम रेलवे भी वाराणसी के लिए चलाएगा ट्रेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से वाराणसी के लिए जाने वाली सभी ट्रेनें मध्य रेलवे चलाता है। पर जल्द ही पश्चिम रेलवे के मार्ग से भी वाराणसी के लिए ट्रेन शुरु हो सकती है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटील की पहल पर बांद्रा टर्मिनस से वाराणसी के लिए जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन होने वाली है। फिलहाल मध्य रेलवे के मुंबई सीएसटी, एलटीटी कुर्ला व दादर रेलवे स्टेशन से वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती हैं लेकिन पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई से वाराणसी के लिए कोई ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। जबकि पश्चिम रेलवे रुट पर बड़ी संख्या में उत्तरभारतीय रहते हैं जिन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए मध्य रेलवे के रुट पर आना पड़ता है। इसमें समय और पैसा भी ज्यादा खर्च होता है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता आर यू सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रेल राज्यमंत्री दानवे से मुलाकात कर यह मांग उनके सामने रखी तो उन्होंने पश्चिम रेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के लिए ट्रेन शुरु करने का वादा किया। श्री सिंह ने रेल राज्य मंत्री दानवे को बताया कि वे यह मांग पूरी कर दहाणू, बोईसर, पालघर, विरार में रहने वाले लाखों उत्तर भारतीयों की समस्याएं को हल कर सकते हैं। सिंह की बाते सुनने के बाद रेल राज्य मंत्री दानवे पाटील ने तत्काल फोन कर संबंधित अधिकारी से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जल्द ही पूरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम रेल से वाराणसी के लिए शुरु होने वाली पहली ट्रेन से वे खुद यात्रा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्राचार्य राम अनुज, दीपक चित्रसेन सिंह, अभिषेक सिंह, अरुण सिंह आदि शामिल थे।
Created On :   6 Aug 2021 5:39 PM IST