यातायात व्यवस्था सुधारने क्या किया : हाईकोर्ट

What did the traffic system improve: High Court
यातायात व्यवस्था सुधारने क्या किया : हाईकोर्ट
यातायात व्यवस्था सुधारने क्या किया : हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि नागपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अब तक कौन-कौन से कदम उठाए हैं। दरअसल बीती सुनवाई मंे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यातायात पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरे खरीदने से लेकर तो शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, चौराहों के बीच में ट्रैफिक बूथ लगाने जैसे विविध मुद्दों पर कार्य आगे बढ़ाने के लिए कहा था। हाईकोर्ट राज्य सरकार और मनपा से जानना चाहता है कि अब तक इस पर कितना काम हुआ है। जिस पर 6 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

उल्लेखनीय है कि बीती सुनवाई में गृह विभाग के प्रधान सचिव ने शपथपत्र दायर करके जानकारी दी थी कि विभाग ने नागपुर में यातायात पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरे खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रथम चरण में 200 कैमरे मंजूर हुए हैं। पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा ये कैमरे खरीद कर नागपुर पुलिस को दिए जाएंगे। बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने गृह विभाग को इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद 4 नवंबर को सरकार ने इस संबंध में जीआर भी जारी किया। अब हाईकोर्ट ने इसकी मौजूदा स्थिति पूछी है। मामले में एड.श्रीरंग भंडारकर न्यायालीन मित्र है।
 

Created On :   5 Dec 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story