- Home
- /
- किस वजह से खुदकुशी कर रहे युवा ?
किस वजह से खुदकुशी कर रहे युवा ?

डिजिटल डेस्क,सतना। धवारी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। गली नंबर 5 निवासी रोहित ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान परिजन की नजर पड़ी, तो उसे फंदे से उतारकर अन्य लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में जान देने की वजह तो स्पष्ट नहीं हो पाई पर यह पता चला है कि फांसी लगाने से कुछ समय पहले युवक फोन पर काफी देर तक किसी से बात कर रहा था। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
वहीं कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मचटोलवा में किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि शकुंतला कुमारी ने परिजन की गैर मौजूदगी में आत्महत्या कर ली। जब परिजन वापस आए तो उसे फांसी पर झूलते देखा। जानकारी लगते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मर्ग पंचनामा कर लाश को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Created On :   10 July 2017 12:42 PM IST