- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- When a rare species snake reached on the bus stand of badnera
दैनिक भास्कर हिंदी: 143 किलोमीटर सफर तय कर जब बस स्टैंड पहुंचा दुर्लभ सांप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट के घने जंगल से दुर्लभ प्रजाति का सांप मेहमान बनकर करीब 156 किलोमीटर का सफर बस से तय कर बडनेरा बस स्टैंड पहुंचा। इस दौरान सर्पमित्रों को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने सांप को पकड़कर उसे वनविभाग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक 14 जून को मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के घने जंगल से गुजरकर आनेवाली राज्य परिवहन मंडल की बस धारणी से अमरावती अंतर्गत बडनेरा पहुंची। जैसे ही यात्रियों को बस में सांप नजर आया। सांप को देखते ही हड़कंप मच गया। भूषण सायंके, सर्पमित्र के मुताबिक फॉस्टर्न प्रजाति के दुर्लभ सांप का वैज्ञानिक नाम बॉइगा फॉस्र्टनी है। भारत में सर्वप्रथम इस सांप को डुमेरिल और बिब्रॉन ने 1854 में खोज निकाला था।
सर्प मित्र को सूचना
आगार के सुरक्षा रक्षक मारोती पंडित ने वसा संस्था के पशु मित्र गणेश अकर्ते को फोन पर सांप दिखने की सूचना दी। लेकिन पुणे में किसी प्रशिक्षण में व्यस्त होने के चलते उन्होंने तत्काल सर्पमित्र भूषण सायंके व मुकेश मालवे को सूचना दी। जिसके बाद दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को अपने नियंत्रण में ले लिया। दुर्लभ प्रजाति के इस सांप को जंगल में छोडऩे के लिए वसा संस्था द्वारा उपवनसंरक्षक हेमंत मीना को आवेदन दिया गया। वनविभाग ने तत्काल फैसला लेते हुए दुर्लभ सांप को मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार के सुपूर्द किया। उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।
बस्ती में पहली बार दिखा
बताया जा रहा है कि फास्टर्न प्रजाति का यह दुर्लभ सांप कम जहरीला होने के साथ ही केवल मेलघाट के घने जंगल कोह और कुंड परिसर में पाया जाता है। यह पहली बार है, जब गलती से यह दुर्लभ प्रजाति का सांप मानव बस्ती में नजर आया। आमतौर पर घने जंगलों में ऊंचे पेड़ों पर यह सांप पाया जाता है। करीब 15 वर्ष बाद सांप दिखाई देने से यह प्रजाति मेलघाट में होने की पुष्टि की गई है। जिले के मेलघाट में मांजर्या तथा फॉस्टर्न का मांजर्या इस तरह सांप की दो प्रजाति है। इनमें फॉस्टर्न दुर्लभ माना गया है। वर्ष 2003 में जब फॉस्टर्न सांप पाया गया था, उस समय उसकी लंबाई 4 फीट 5 इंच थी। वहीं बस डीपो से रेस्क्यु फॉस्टर्न की लंबाई 3 फीट 9 इंच है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सांप के डसने से अंजान रही महिला, बच्चे को करा दिया ब्रेस्ट फीडिंग, दोनों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: घायल नागिन का उपचार कराने 20 किलोमीटर दूर से अस्पताल लाए
दैनिक भास्कर हिंदी: सांप की देवी का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री की सांप के काटने से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल में अंधविश्वास, मरी हुई लड़की को मंत्रों से जिंदा करने का प्रयास