जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग बच्चे, बोले- हमारी भी सुन लो कलेक्टर साहब !

When Divya children told the bhopal collector their problems
जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग बच्चे, बोले- हमारी भी सुन लो कलेक्टर साहब !
जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग बच्चे, बोले- हमारी भी सुन लो कलेक्टर साहब !

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा स्थित आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के लगभग 50 दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित विद्यार्थियों ने भोजन और आवास व्यवस्था को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे नि:शक्त विद्यार्थियों ने कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े को बताया कि पिछले साल छात्रावास में भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस साल व्यवस्था न होने से काफी परेशानियां हो रही हैं। 

गौरतलब है कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े जनुसनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान नि:शक्त बच्चों की समस्या को लेकर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं प्राचार्य आईटीआई गोविंदपुरा को बुलाकर जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि संस्था में पिछले साल 104 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनके लिए छात्रावास में भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस साल अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर डॉ. खाड़े ने प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय अशोक शाह से चर्चा की तथा विद्यार्थियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया एवं विद्यार्थियों की समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही।

Created On :   23 Aug 2017 3:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story