कांग्रेस में गुटबाजी: जब कमलनाथ और सिंधिया समर्थक आपस में भिड़े

When Kamal Nath and Scindia supporters contend together
कांग्रेस में गुटबाजी: जब कमलनाथ और सिंधिया समर्थक आपस में भिड़े
कांग्रेस में गुटबाजी: जब कमलनाथ और सिंधिया समर्थक आपस में भिड़े

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया को भी गुटबाजी के चलते मंगलवार को शक्ति परीक्षण और हंगामे की स्थिति से जूझना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश प्रतिनिधियों की जारी सूची से काफी नाराज थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ और सिंधिया दो गुटों में बटते हुए नजर आए।

मंगलवार को पीसीसी में जारी प्रदेश प्रभारी की बैठक के दौरान यह स्थिति तब बनी जब एक गुट बावरिया से प्रदेश प्रतिनिधियों के मनोनयन को लेकर चर्चा कर रहा था। इस गुट की आपत्ति थी कि प्रदेश प्रतिनिधियों की बनी गाईड लाइन के विपरीत लोगों को प्रतिनिधि बनाया गया। ये कार्यकर्ता बावरिया के समक्ष अपनी दलील रख ही रहे थे तभी दूसरा गुट भी वहां जा पहुंचा तथा उसने आनन-फानन में नारेबाजी प्रारंभ कर दी। इस बीच जो कार्यकर्ता पूर्व से चर्चा कर रहे थे, उन्होंने भी नारेबाजी शुरु कर दी, इनमें से एक गुट कमलनाथ समर्थक था, तो दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक।

यह भी पढ़े: पेड न्यूज मामला : जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की  सुनवाई 11 अक्टूबर को 

भारी शोर और नारेबाजी से प्रदेश प्रभारी नाराज हो गए और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को फटकार लगाना शुरू कर दी । इससे पूर्व पीसीसी में संपन्न विधायक दल की बैठक में भी विधायकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। बताया जाता है कि विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव के शामिल हो जाने से कुछ विधायक खासे नाराज हो गए। वे चाहते थे कि बैठक में केवल विधायक ही रहे। बताया जाता है कि स्थिति को भांपकर स्वयं प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव बैठक से उठकर चले गए। 

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह बावरिया के यहां पहुंचते ही रेल्वे स्टेशन पर ही भारी हंगामा हो गया था। रेल्वे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी तथा सिंधिया समर्थक आमने सामने आ गए थे। दोनों ही गुट के नेता शक्तिप्रदर्शन कर स्वयं को प्रभावी बताने का प्रयास कर रहे थे। कार्यकर्ता की चली इस प्रतिबद्वता को देखकर सोमवार को भी बावरिया ने नाराजगी जताई थी।

Created On :   10 Oct 2017 10:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story